छठ घाटों के निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश ने कहा- बिना देखें नहीं होता संतोष, हर घाटों की होगी बैरिकेडिंग

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने आज पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक तैयारियों को हम खुद देख नहीं लेते तब तक संतोष नहीं होता है. छठ से पहले एक बार और तैयारियों का जायजा लेंगे. 

सीएम ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं. सुरक्षा को लेकर ध्यान दिया जा रहा है. इस बार गंगा का जलस्तर उपर है. हर घाट पर बैरिकेडिंग होगी. 

सीएम ने कहा कि पूरा भरोसा है कि हर घाट का अच्छे से निर्माण किया जाएगा. सबकी सुरक्षा पर ध्यान होगा. घाटों की सफाई, नये घाटों का निर्माण पर ध्यान दिया जाता है. सारी चीजों पर शुरू से ही काम किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी भी मौजूद थे.