राजधानी के 72 नर्सिंग होम पर गिरी गाज, बायो वेस्ट मैनेजमेंट नहीं होने के कारण कार्रवाई

राजधानी के 72 नर्सिंग होम पर गिरी गाज, बायो वेस्ट मैनेजमेंट नहीं होने के कारण कार्रवाई

PATNA : राजधानी पटना के 72 नर्सिंग होम पर बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने गाज गिरा दी है। इन सभी नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया गया है। पटना के 72 नर्सिंग होम, 74 पैथोलैब और डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ-साथ 73 डेंटल क्लिनिक पर कार्रवाई करने का आदेश बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने दिया है। इन सबों ने बायो मेडिकल वेस्ट नियमावली के तहत बायो वेस्ट मैनेजमेंट को नहीं अपनाया है लिहाजा इन पर कार्रवाई की गई है। 

बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया है। 15 दिनों के अंदर इन सभी नर्सिंग होम और पैथ लैब को बंद कराने को कहा गया है। आपको बता दें कि बायो वेस्ट मैनेजमेंट सभी नर्सिंग होम पैथ लैब और डेंटल क्लीनिक के लिए फॉलो करना जरूरी है। 

प्रदूषण बोर्ड ने 15 दिनों की मोहलत इस बात को ध्यान में रख कर दिया है कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज करा रहे मरीजों को एकाएक कोई परेशानी ना हो। इन स्वास्थ केंद्रों पर कार्रवाई को लेकर बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड कितना गंभीर है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की बोर्ड ने बिजली कंपनी को यह निर्देश दिया है कि इन स्वास्थ्य केंद्रों का बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाए।