PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पांच जजों का इस्तीफा हो गया है. जिसमें पटना के तीन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शामिल हैं. इनके अलावा सुपौल और गया के भी एक-एक न्यायिक दंडाधिकारियों को भी सेवा से विमुक्त कर दिया गया है.
बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना सिटी की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट खैरुन निशा, मसौढ़ी के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिक त्रिपाठी और न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ शेखर सिंह को पद से विमुक्त कर दिया गया है. इसके साथ से ही गया के न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी जीशान मेहंदी और सुपौल के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पंकज कुमार पांडेय को भी सेवा से विमुक्त किया गया है.
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना को लेकर बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट की ओर से जारी अनुशंसा के मुताबिक जजों की ओर से दिए गए सूचना और तीन माह के वेतनादि के बराबर नगद राशि जमा किये जाने तथा उनके विरुद्ध किसी बकाये की राशि मुश्त वसूली की शर्तों केअधीन दंडाधिकारियों को भी सेवा से विमुक्त किया गया.