हाईटेक तरीके से वसूली करने वाले पटना के 45 पुलिसकर्मी को किया गया एक साथ सस्पेंड, जानिए वसूली का पूरा खेल

हाईटेक तरीके से वसूली करने वाले पटना के 45 पुलिसकर्मी को किया गया एक साथ सस्पेंड, जानिए वसूली का पूरा खेल

PATNA : हाईटेक तरीके से वसूली करने वाले छह दारोगा समेत पटना के 45 पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है. ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने महात्मा गांधी सेतु पर तैनात छह दारोगा समेत 45 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों पर एफआइआर भी दर्ज किया गया है.

हाईटेक तरीके से करते थे वसूली
अब ट्रैफिक पुलिस पटना में हाईटेक तरिके से वसूली करती है. इसका उदाहरण सोमवार को तब सामने आया जब 45 पुलिसकर्मियों को एक साथ सस्पेंड किया गया. गांधी सेतु पर वसूली का पूरा खेला टेक्नोलॉजी के माध्यम से होता था. वसूली के इस खेल में तीन चेक पोस्ट और एक ट्रैफिक थाने के अधिकारी से लेकर पुलिस वाले शामिल थे. 


वसूली का पूरा खेल
जीरोमाइल चेकपोस्ट ओवरलोडेड ट्रकों के ड्राइवर से पैसे लेकर गांधी सेतु पर जाने की इजाजत देता था. ट्रक के नंबर का फोटो धनुकी मोड़ और गांधी सेतु 45 नंबर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस वालों को भेजा जाता था ताकि वे लोग इसे रोके नहीं और सेतु पार करने दें. यदि कोई ओवरलोडेड ट्रक जीरोमाइल चेक पोस्ट पार कर गया तो उससे धनुकी मोड़ चेकपोस्ट पर पैसे देने पड़ते थे, तब जाकर वह सेतु पार कर पाता था.  

खबर के मुताबिक गांधी सेतु पर हर रात तीन लाख रुपये तक की वसूली की जाती थी.