PATNA: पटना के दो वैक्सीनेशन सेंटर पर सातों दिन और 24 घंटे वैक्सीनेशन का काम होगा। पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और पाटलिपुत्र अशोक में आज से 24 घंटे टीकाकरण का काम होगा। इसे लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली गयी है। अब किसी भी वक्त वैक्सीन लगवायी जा सकती है ये सेंटर सप्ताह में सातों दिन खुले रहेंगे। जहां तीन शीफ्ट में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गयी है। आज कोई भी व्यक्ति सीधे सेंटर पर आकर वैक्सीन लगा सकता है लेकिन कल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक कराकर किसी भी दिन वैक्सीनेशन लगायी जा सकती है।
पटना के पाटलिपुत्र अशोक होटल और पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में दोनों आयु वर्ग 18 प्लस और 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी। यहां रोजाना 500 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। आज से इसकी शुरुआत की जाएगी। इन दोनों सेंटरों पर कभी भी जाकर वैक्सीन लगायी जा सकती है। 24x7 के तर्ज पर दोनों सेंटर काम करेगा। ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।