PATNA :बिहार की राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरआई की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना डिब्रूगढ़-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी के दौरान 4 किलो से अधिक सोना बरामद किया है. इसके साथ ही एक शख्स को अरेस्ट किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि डीआरआई की टीम ने ट्रेन में छापेमारी के दौरान 26 सोने के बिस्किट बरामद किए, जब बिस्किट का वजन किया गया तो वजन 4 किलो ग्राम 316 ग्राम निकला. जब्त की गई सोने की कीमत ढ़ाई करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि सोना म्यंमार से लाया जा रहा था. अब डीआरआई की टीम गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इन दिनों सोना तस्कर ज्यादा एक्टिव हैं. कुछ दिन पहले ही पाटलिपुत्र जंक्सन ने भी महिला समेत दो तस्कर को जीआरपी ने सोने के साथ गिरफ्तार किया था.