PATNA : पटना में जिस महिला सिपाही ने अपने साथ रेप को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी उसने अब यू टर्न ले लिया है। महिला सिपाही ने जांच के दौरान 161 के तहत जो बयान दर्ज कराया है उसमें कहा है कि वह अपनी मर्जी से होटल गई थी। सिपाही राजीव उसे जबरन नहीं ले गया था। पति ने फोन पर कुछ कह दिया था इसलिए वह टेंशन में आ गई थी। कोर्ट में भी महिला सिपाही का बयान 164 के तहत रिकॉर्ड कराया गया है हालांकि उसने अपना मेडिकल टेस्ट कराने से इंकार कर दिया है। महिला सिपाही ने यह बात जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को भी लिखकर दे दिया है।
उधर महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए सिपाही राजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। 376 का केस दर्ज होने और उसके जेल जाने के बाद सहरसा एसपी ने यह कार्रवाई की है। सहरसा एसपी ने बताया है कि सिपाही राजीव के बारे में पुलिस लाइन से पूरी जानकारी मांगी गई है। राजीव रविवार तक सहरसा पुलिस लाइन में था। सोमवार को बिना छुट्टी के ही वहां से गायब हो गया। सहरसा एसपी अब इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जबकि महिला सिपाही के बयान के बाद सिपाही राजीव के लिए अब राहत की खबर है।
राजीव सहरसा पुलिस लाइन में है जबकि महिला सिपाही का सासाराम में महिला बटालियन के अंदर तैनात है। सासाराम में ही दोनों की दोस्ती हुई थी। 4 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों को पुलिस ने पटना के एक होटल से पकड़ा था। महिला सिपाही ने जिस तरह सहमति से संबंध की बात कही है इस मामले में अब राजीव को राहत मिलनी तय है।