टल सकता है 15 वकीलों के जज बनने का मामला, कोलेजियम में बदलाव के कारण आयी परेशानी

1st Bihar Published by: DEV KUMAR PANDEY Updated Sat, 02 Nov 2019 09:11:11 AM IST

टल सकता है 15 वकीलों के जज बनने का मामला, कोलेजियम में बदलाव के कारण आयी परेशानी

- फ़ोटो

PATNA : पटना हाई कोर्ट कोलेजियम की तरफ से 15 वकीलों को जज बनाने का मामला कल का दिख रहा है। पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में इस महीने होने वाले बदलाव को देखते हुए 15 वकीलों के जज बनने में अड़ंगा लग सकता है। हाई कोर्ट कोलेजियम ने इन वकील हो को जज बनाने के सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम से की है लेकिन सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने अब तक इस पर विचार नहीं किया है। 

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इधर पटना हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजय करोल 11 नवंबर को शपथ ले सकते हैं। मौजूदा चीफ जस्टिस एपी शाही उसी दिन मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। पटना हाईकोर्ट के एक अन्य जस्टिस राकेश कुमार का तबादला आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में किया गया है। जजों के हुए तबादले के कारण पटना हाई कोर्ट कोलेजियम में भी बदलाव आया है। 

पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में आने वाले इस बदलाव को देखते हुए इस बात की संभावना जताई जा रही है कि नए सिरे से जजों की नियुक्ति के लिए हाई कोर्ट कोलेजियम से मांग की जा सकती है। पटना हाई कोर्ट में नए चीफ जस्टिस संजय करोल के साथ जस्टिस दिनेश कुमार सिंह और जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव नए कोलेजियम में शामिल होंगे।