PATNA : पटना जीपीओ में हुए फर्जीवाड़े की रकम 5 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई ने कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई की जांच में जीपीओ फर्जीवाड़े में हर दिन नया खुलासा हो रहा है।
इस मामले का मुख्य आरोपी कामेश्वर राय बक्सर डाकघर में पोस्टेड था और वह पटना जीपीओ पहुंचकर सेविंग अकाउंट के कर्मचारियों के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था। किंगपिन कामेश्वर राय की नजर सेविंग अकाउंट देखने वाले कर्मचारियों की सांठगांठ से ऐसे एकाउंट्स पर थी जिसमें सालों से कोई निकासी नहीं हुई। सीबीआई की जांच में यह दिलचस्प बात सामने आई है कि आरोपी कामेश्वर राय ने जीपीओ में चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर गुमनाम चिट्ठी लिखी थी। दरअसल कामेश्वर राय एक एकाउंट खोलने के बदले कम पैसे मिलने से नाराज था।
जीपीओ पटना में करोड़ों के इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए 100 से ज्यादा फर्जी अकाउंट खोले गए। इस मामले का खुलासा 3 अगस्त को हुआ था उसके बाद सीबीआई को जांच का जिम्मा दिया गया। सूत्र बता रहे हैं कि इस फर्जीवाड़े की रकम अभी और बढ़ सकती है सीबीआई जांच को लगातार परत दर परत आगे बढ़ा रही है।