पटना : गिट्टी-बालू के धंधे में गयी डॉक्टर की पत्नी की जान, रिमझिम की हत्या बालू माफिया ने सुपारी देकर करायी

पटना : गिट्टी-बालू के धंधे में गयी डॉक्टर की पत्नी की जान, रिमझिम की हत्या बालू माफिया ने सुपारी देकर करायी

PATNA : राजधानी पटना में तीन दिन पहले डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पटना के श्रीकृष्णापुरी इलाके में रहने वाली रिमझिम की हत्या सुपारी किलिंग के जरिए कराई गई।


इसके पीछे बालू माफिया का हाथ है। पटना पुलिस ने जो खुलासा किया है। उसके मुताबिक डॉक्टर की पत्नी रिमझिम बालू और गिट्टी के साथ-साथ से जमीन का भी कारोबार करती थी। ब्यूटी पार्लर चलाने के साथ-साथ उसने और भी कारोबार खड़ा कर रखा था और इसी में उसकी जान चली गई। पटना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पालीगंज के बालू माफिया रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। रिमझिम का विवाद रोहित से ही चल रहा था और उसी ने सुपारी देकर रिमझिम की हत्या कराई।


पटना पुलिस को अब तक इस मामले में कार के मालिक के कमल के साथ-साथ रोहित और शूटर समेत पांच लोगों को उठा चुकी है। इनमें से एक पटना का रहने वाला है। दरअसल पुलिस के सामने जो जानकारी आई उसके मुताबिक रिमझिम का कारोबार बालू गिट्टी का था और इसी का मोटा पैसा रोहित के साथ उसने लगा रखा था। रिमझिम अब उसे बार-बार रकम मांग रही थी इसी को लेकर विवाद बढ़ता गया और आखिरकार बालू माफिया रोहित ने रिमझिम की हत्या करा दी। 


पुलिस को अभी भी रिमझिम के मोबाइल फोन का इंतजार है। रिमझिम का मोबाइल फोन अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है। मोबाइल फोन कई अहम राज खोल सकता है। आपको बता दें कि मंगलवार की शाम 4 बजे रिमझिम सहदेव महतो मार्ग स्थित अपने पार्लर से निकली थी और उसकी लाश नौबतपुर में बुधवार की सुबह बरामद की गई थी। घटना के बाद पुलिस को शुरुआत से ही इस बात का शक था कि किसी करीबी ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब रिमझिम के मोबाइल का सीडीआर खंगाला तो पटना के ही रहने वाले एक शख्स का नंबर मिला। पुलिस ने इसी के आधार पर छानबीन शुरू की और सारी हकीकत सामने आ गई। आपको बता दें कि गाजीपुर के डेंटिस्ट डॉक्टर विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम पटना में ब्यूटी पार्लर चलाने का काम करती थी।