बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, लोगों के साथ खाया खाना, सुविधाओं का लिया जायजा

बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, लोगों के साथ खाया खाना, सुविधाओं का लिया जायजा

PATNA: भीषण बारिश के बाद पटना और आस पास के इलाके बाढ़ से घिरे हुए हैं. पुनपुन नदी में बाढ़ के चलते कई इलाकों में पानी फैल गया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में पानी के घुसने के चलते दर्जनों लोग स्थानीय स्कूलों में रह रहे हैं और तमाम परेशानियों के बीच जीवन गुजार रहे हैं. इस बीच लोगों का हाल जानने पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और उन्हें दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने स्कूल में शरण लिए बाढ़ पीड़ितों के साथ मुलाकात के दौरान उनके साथ खाना खाया और उन्हें हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली. हालांकि डीएम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए जा रहे खाने को हेल्दी बताया और कहा कि राहत शिविर में दिया जा रहा खाना लोगों के लिए काफी अच्छा है. 

बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते कई नदियों में भीषण बाढ़ आयी हुई है जिसके चलते लाखों की आबादी प्रभावित है और वो उंचे जगहों पर रह रही है.