पटना में पटाखों की धूम वाली दिवाली, लोगों ने आधी रात के बाद तक की आतिशबाजी

पटना में पटाखों की धूम वाली दिवाली, लोगों ने आधी रात के बाद तक की आतिशबाजी

PATNA : दिवाली की रात पटना में जमकर आतिशबाजी देखने को मिली। ग्रीन दिवाली का स्लोगन आधी रात के बाद तक पटना में पटाखों की गूंज के बीच धुंआ होता रहा। पटना के लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े। सरकार ने भले ही पटाखे जलाने के लिए समय सीमा निर्धारित किया था लेकिन शाम ढ़लते ही शुरू हुआ आतिशबाजी का सिलसिला आधी रात के बाद तक चलता रहा।

आतिशबाजी के कारण वायु प्रदूषण का स्तर भी ऊपर चला गया। बिहार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से दिवाली की रात को प्रदूषण का डिटेल डाटा बाद में जारी किया जाएगा। राहत की बात यह रही कि दिवाली की अगली सुबह पटना का आसमान साफ दिख रहा है। 

दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी पूजा करते नजर आए। पटना जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया था। राहत की बात यह है कि पटना में कहीं कोई बड़ी अगलगी या किसी अन्य तरह की घटना नहीं हुई।