संघ पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग को डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया शरारत, सीएम, डीजीपी, एडीजी को स्पेशल ब्रांच के फैसले की जानकारी नहीं

1st Bihar Published by: 11 Updated Wed, 17 Jul 2019 09:20:43 PM IST

संघ पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग को डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया शरारत, सीएम, डीजीपी, एडीजी को स्पेशल ब्रांच के फैसले की जानकारी नहीं

- फ़ोटो

PATNA : स्पेशल ब्रांच की तरफ से बिहार में संघ और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग के मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि स्पेशल ब्रांच के तरफ से जारी किए गए आदेश की जानकारी मुख्यमंत्री या बिहार के डीजीपी को नहीं है। दिल्ली सिंह ने इसे शरारत वाली कार्रवाई बताया है। https://twitter.com/SushilModi/status/1151445303360290817 दिनभर की चुप्पी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बचाव में उतरे डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सिरे से खारिज कर दिया है कि नीतीश कुमार की जानकारी में संघ और उसके संगठनों के पदाधिकारियों का ब्यौरा इकट्ठा करने का आदेश दिया गया। हद तो यह है कि मुख्यमंत्री के साथ साथ सुशील मोदी ने बिहार के डीजीपी और एडीजी को भी इस मामले से अनजान बताते हुए बचाव किया है। हालांकि यह बात हजम होना मुश्किल है कि स्पेशल ब्रांच की तरफ से जारी किए गए आदेश की जानकारी बिहार के पुलिस कप्तान को नहीं होगी। नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सुशील मोदी खुद डिप्टी सीएम की कुर्सी पर है लिहाजा उन्हें पता है कि अगर मौजूदा विवाद आगे बढ़ा तो बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस मामले पर सख्त हो सकता है।