20 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन में सुधार करा सकते है इंटर-2020 के परीक्षार्थी, समिति का पोर्टल रहेगा खुला

1st Bihar Published by: 11 Updated Tue, 16 Jul 2019 09:25:49 PM IST

20 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन में सुधार करा सकते है इंटर-2020 के परीक्षार्थी, समिति का पोर्टल रहेगा खुला

- फ़ोटो

PATNA : इंटर परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन में गलती को सुधार करा सकते है. समिति की ओर से 20 जुलाई तक तिथि निर्धारित किया गया है. समिति के अध्य़क्ष आनंद किशोर ने बताया कि छात्र माता पिता के नाम में स्पेलिंग, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय में त्रुटि को सुधार करा सकते है. शिक्षण संस्थान के प्रधान ऑनलाइन रूप से त्रुटि का सुधार करा सकते है. 20 जुलाई तक समिति का पोर्टल खुला रहेगा. साथ ही आनंद किशोर ने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में अंकित किसी विवरणी में त्रुटि संशोधन होगा उनका परीक्षा फॉर्म भी सम्बंधित शिक्षण संस्थान द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में किये गए सुधार के अनुरूप ही भरा जाएगा