पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट का शेड्यूल बदला, अब 100 विमानों का ऑपरेशन

पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट का शेड्यूल बदला, अब 100 विमानों का ऑपरेशन

PATNA : लॉकडाउन के बाद पहली बार पटना एयरपोर्ट से अब 100 विमानों का ऑपरेशन शुरू हो गया है. पटना एयरपोर्ट से आज 50 जोड़ी फ्लाइट ऑपरेट होगी. एयरपोर्ट प्रशासन ने सोमवार को नया शेड्यूल जारी कर दिया है. यह जून 31 दिसंबर तक लागू रहेगा. इसके पहले पटना से कुल अट्ठासी फ्लाइट ऑपरेट किए जा रहे थे.

पटना एयरपोर्ट की तरफ से जो नया शेड्यूल जारी किया गया है उसके मुताबिक दिल्ली के लिए तो पुणे, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए एक एक नई फ्लाइट ऐड की गई है. अब दिल्ली के लिए 14 की बजाय 16 फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से ऑपरेट होगी. मुंबई के लिए सात बेंगलुरु के लिए 9 से 10 फ्लाइट ऑपरेट किए जाएंगे.

नए शेड्यूल के मुताबिक मुंबई के लिए पहली फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से सुबह 3:45 से होगी.  दिल्ली के लिए सुबह 5:40 पर और बेंगलुरु के लिए 5:45 पर पहली फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. शेड्यूल में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है. जबकि पटना एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अगर कोहरे की मार शुरू होगी तो एक बार फिर से विमानों के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा.