पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बमबाजी, दारोगा-सिपाही समेत कई लोग घायल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 08:49:55 PM IST

पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बमबाजी, दारोगा-सिपाही समेत कई लोग घायल

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. यहां पर मूर्ति विसर्जन के दौरानअसमाजिक तत्वों ने बमबाजी की है. हमले में दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए हैं. यह घटना पीरबहोर के लालबाग की है.

इसको भी पढ़ें: पटना के अशोक राजपथ पर बमबाजी के बाद तनाव का माहौल, कई थानों की पुलिस तैनात, DSP के सामने हुई बमबाजी

इस हमले में बताया जा रहा है कि मिंटो हॉस्टल के और सैदपुर हॉस्टल के कई छात्र घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि यह विवाद डीजे पर एक विवादित गाना बजाने को लेकर हुआ है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को बुलाया गया है. 

दो गाड़ियों में लगाई आग

असमाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है. दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ी और वज्र वाहन को बुलाया गया है.

इसको भी पढ़ें: पूजा पंडाल में प्रेमी ने प्रेमिका से की शादी, नाराज पिता ने पीट-पीटकर कर उतार दिया प्यार का बुखार