सबूत हटाने वाले आईओ को बचाने में जुटे हैं पाटलिपुत्र थाने वाले थानेदार साहब, बचाव में बना रहे कई बहाने

सबूत हटाने वाले आईओ को बचाने में जुटे हैं पाटलिपुत्र थाने वाले थानेदार साहब, बचाव में बना रहे कई बहाने

PATNA :  महिला के घर में घुसकर छेड़खानी और मारपीट करने के केस में लीपापोती करने वाले IO को बचाने में पाटलिपुत्र थाने वाले थानेदार साहब जुटे हैं. 

इस मामले में थानेदार केपी सिंह की भूमिका संदिग्ध है. आईओ ने आरोपी को बचाने के लिए साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही गवाहों का बयान भी बदल दिया था. पर इसके बावजूद थानेदार साहब IO को बचाने में जुटे हैं. थानेदार ने कहा कि आईओ ने कोई लापरवाही नहीं की, वहीं सिटी एसपी ने आईओ की भूमिका को संदिग्ध माना है. सिटी एसपी ने आईओ को बदलने का आदेश दिया है और उनकी भूमिका की जांच करने का भी आदेश दिया है. 


वहीं छेड़खानी और मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी पर पुलिस ने फुटेज को बतौर साक्ष्य कोर्ट में जमा ही नहीं किया. इसपर थानेदार का कहना है कि फुटेज मोबाइल में है इसलिए कोर्ट में जमा नहीं हुआ. पीड़िता को सीडी बनाकर देना चाहिए. वहीं पीड़िता की शिकायत पर एडीजी ने आईओ को तत्काल बदलने का आदेश दिया गया था, पर बदला नहीं गया.