नगर निगम ने पाटलिपुत्रा ग्राउंड को बनाया डंपिंग यार्ड, दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान

PATNA : एक तरफ जहां शहर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की बड़ी लापरवाही कर रहा है. 


शहर के पॉश इलाका कहे जाने वाले पाटलिपुत्रा ग्राउंड में स्कूल और अस्पताल के बीच नगर निगम ने डंपिंग यार्ड बना दिया है. ग्राउंड में बनाए गए डंपिंग यार्ड से आ रहे दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हैं. ग्राउंड में बच्चे खेल नहीं पा रहे हैं और इससे इलाके में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. 


यह ग्राउंड पाटलिपुत्र को-ऑपरेटिव सोसाइटी का है. ग्राउंड को डंपिंग यार्ड बनाने के बारे में जब पाटलिपुत्र अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से पूछा गया तो बताया गया कि दीपावली के कारण लोगों के घरों से ज्यादा कूड़ा निकल रहा है और वाहनों को ज्यादा फेरी लगानी पड़ रही है. इसलिए कूड़े को तात्कालिक तौर पर पाटलिपुत्र मैदान में रखा जा रहा है.