1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 18 Dec 2020 02:28:26 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में परिवारिक कलह के वजह से एक नवविवाहिता महिला ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारण इलाके में सनसनी मच गई है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की है. मृतका की पहचान मधुरापुर निवासी मदन पासवान की पुत्री सुमन देवी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मृतका का अपने पति विकास कुमार के साथ कुछ महीने पहले विवाद हुआ था. उसके बाद से ही ससुराल से आकर अपने मायके रहने लगी. खाना खाने के बाद वह अचानक रूम में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर ली. फिर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घर का दरवाजा किसी तरह तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो सुमन देवी को फंदे से लटका हुआ पाया.
आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना तिगरा थाने को दी. मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.