DESK : मर्डर की वारदात का एक दिल दहला देने वाला मामाल उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आया है. एक शख्स की पत्नी के साथ छेड़खानी हुई तो उसे इतना गुस्सा आया कि उसने तीन लोगों के साथ मिलकर छेड़खाना करने वाले का सिर काट दिया और उसे 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया.
पुलिस ने इस मर्डर केस का भांडाफोड़ करते हुए महिला समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद इस मामले का खुलासा आरोपी निकोलस ने किया. उसने बताया कि राजू स्वांसी ने मेरी पत्नी से छेड़खानी की थी, इसके विरोध में उसने राजू की हत्या फावड़े से काटकर कर दिया, धड़ कहीं और सिर को चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था. इसमें निकोलस की पत्नी ने भी साक्ष्य मिटाने में सहयोग किया.
ये सभी एक साथ मुर्गी फॉर्म में काम करते थे. मृतक राजू स्वांसी ने निकलोस की पत्नी से छेड़खानी व जबरदस्ती की तो पत्नी ने विरोध किया. निकोलस को जानकारी हुई तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले चाकू से गला काटने की कोशिश की. चाकू से गला नहीं कटा तो फावड़े से सिर को काटकर अलग कर दिया. राजू झारखंड के खूंटी जिले के लॉन्तुप का रहने वाला था.
इस बारे में पुलिस ने बताया कि 2 नवंबर को एक सिर कटी लाश रामपुर कारखाना थाना इलाके में मिली थी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि एक व्यक्ति जो रांची का रहने वाला है वह 2 तारीख को घटनास्थल पर आया था. इसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. यह सभी झारखंड के रहने वाले हैं और देवरिया में स्थानीय रूप से एक पॉल्ट्री फॉर्म में काम करते थे.