1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 May 2021 01:14:05 PM IST
- फ़ोटो
DESK : घरेलू कलह से परेशान होकर एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मार देने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं हत्यारे ने तीन हत्याएं करने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र की है जहां आरोपी बुधई ने अपने ससुराल बिरसिंगपुर गांव जाकर अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर पिला दिया और खुद भी जहर पी लिया. पत्नी और बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बुधई का इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि बुधई बहराइच के मोतीपुर थाना के गांव पिरथी पुरवा का रहने वाला है. उसका अपनी पत्नी से अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था इसलिए पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली आई थी. इसके बाद बुधई भी अपनी ससुराल लखीमपुर खीरी के बिरसिंगपुर गांव चला आया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि घटना देखकर लगता है वह हत्या के इरादे से ही अपनी ससुराल पहुंचा था. ससुराल में कोई नहीं था. सास-ससुर रिश्तेदारी में गए थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है.