DESK: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में कोर्ट ने महिला, उसके प्रेमी और प्रेमी के साथी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही सभी पर पांच-पांच हजार रुपया जुर्माना भी लगाया गया है।
मामला झारखंड के जमशेपुर का है। जहां जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या पिछले साल कर दी गयी थी। उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद शव को फ्रिजर में रखा गया था। जिसके बाद शव को ठिकाना लगाने के उद्धेश्य से एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी स्थित झाड़ियों में फेंक दिया गया था। पुलिस ने जब शव को बरामद किया तब पत्नी ने एमजीएम थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया।
लेकिन पुलिसिया जांच में यह बात सामने आ गयी कि पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी ने ही अपने प्रेमी सुमित सिंह की मदद से अपने पति की हत्या की है। मृतक जमीन कारोबारी घोड़ाबांधा स्थित शमशेर रेसीडेंसी में रहते थे वहां लगे सीसीटीवी को जब पुलिस ने खंगाला तब इस पूरे मामले से पर्दा उठा। साथ ही मोबाइल के जरीये भी पुलिस हत्यारों तक पहुंची। आरोपियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है।
इसी मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। फिलहाल श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी हजारीबाग जेल में बंद है वही प्रेमी सुमित सिंह बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद है। जबकि सुमित सिंह का साथी सोनू लाल को बोकारो जेल भेजा गया है।