पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस: मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, राहत मिलेगी या होगा एक्शन?

पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस: मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, राहत मिलेगी या होगा एक्शन?

DELHI: योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के स्वामित्व वाली पतंजलि आयुर्वेद से जुड़े भ्रामक विज्ञापन केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट करेगा। पिछली सुनवाई में अवमानना के मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद शीर्ष अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया जाएगा।


दरअसल, पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने शीर्ष अदालत से बिना शर्त माफी मांगी थी। अखबारों में पतंजलि की तरफ से सार्वजनिक माफीनामा भी प्रकाशित किया गया था। बाबा रामदेव पतंजलि के प्रमोटर हैं, जबकि आचार्य बालकृष्ण मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।


सुनवाई के दौरान दोनों के वकील द्वारा दोनों को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। वहीं एलोपैथी डॉक्टरों के बारे में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की आलोचना करने पर कोर्ट ने आईएमए के अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कोर्ट में माफीनामा दाखिल किया था लेकिन अदालत ने उसे अस्वीकार कर दिया था।


सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों को पास लेने किए लिए उठाए गए कदम को हलफनामें में दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था। अब आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को राहत मिलती है या उनके खिलाफ एक्शन होता है?