पटना: पशुपति पारस के स्वागत में जुटे कार्यकर्ता, बैंड वाले को भी पार्टी दफ्तर बुलाया गया, बैंड की धुन पर झूमते दिखे कार्यकर्ता

पटना: पशुपति पारस के स्वागत में जुटे कार्यकर्ता, बैंड वाले को भी पार्टी दफ्तर बुलाया गया, बैंड की धुन पर झूमते दिखे कार्यकर्ता

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी में मचे सियासी घमासान के बीच पशुपति पारस आज शाम पटना आने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार पशुपति पारस आज शाम 3 बजकर 55 मिनट पर फ्लाइट से पटना आ रहे हैं। कल गुरुवार को वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगे। संसदीय दल का नेता चुनने के बाद पशुपति पारस आज पहली बार पटना आ रहे है जिसे लेकर लोजपा कार्यालय में तैयारियां हो रही है। उनके स्वागत के लिए बैंड वाले को भी पार्टी कार्यालय में बुला लिया गया है। उनके पटना आने की खुशीं कार्यकर्ताओं में भी देखी जा रही है। बैंड बाजे की धून पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता झुमते नजर आ रहे है।   


वही लोक जनशक्ति पार्टी में हुई उठापटक के बाद मंगलवार को चिराग समर्थकों ने पशुपति पारस, प्रिंस राज समेत अन्य सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोती थी। जिसे आज पशुपति पारस के कार्यकर्ताओं द्वारा साफ किया गया। साथ ही जिस तरह से लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय के बाहर हंगामा हुआ उसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी यहां मुस्तैद दिखे।



आज पशुपति पारस 3:55 बजे पटना पहुंच रहे है वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं। चाचा पशुपति पारस समेत पांच सांसदों के बगावत के बाद चिराग पासवान आज पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। चिराग पासवान अब तक इस पूरे घटनाक्रम के बाद मीडिया के सामने नहीं आए हैं। लेकिन चिराग आज प्रेस वार्ता करेंगे और अपनी बातें मीडिया के समक्ष रखेंगे।