1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Dec 2019 06:07:21 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA : देश में हो रहे जलवायु परिवर्तन को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए कर्नाटक से छात्र पश्चिम चंपारण पहुंचे. कर्नाटक से आये हुए छात्रों ने स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और ग्रामीणों को पर्यावरण और जल सरंक्षण को लेकर जानकारियां दी. बता दें कि तिरंगा दामोदर नामक विद्यार्थियों की ये संस्था लोगों को जागरूक करने की मुहीम शुरू की है. छात्रों का यह समूह पहाड़ की ऊंची चोटी पर तिरंगा भी फहरा रहे हैं.
तिरंगा दामोदर संस्था से जुड़े ऋषभ राज और उनके साथियों का कहना है कि जिस तरीके से आज पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. उससे शीघ्र निपटना जरूरी है. इस जनजागरण यात्रा की शुरुआत 6 महीने पहले हुई थी. छात्र अब तक 10 राज्यों का दौरा कर चुके हैं. बिहार 11वां राज्य है. जहां छात्र लोगों को जागरूक कर रहे हैं. बता दें कि ये छात्र कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, गुजरात, राजस्थान और हरीयाणा होते हुए बिहार पहुंचे हैं.
तिरंगा दामोदर संस्था में मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हैं. छात्रों ने बिहार की सबसे ऊंची चोटी पश्चिम चंपारण जिले के बगहा स्थित सोमेश्वर पहाड़ी रामनगर की ऊंची चोटी पर तिरंगा झंडा लहराकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया.