PATNA : लंबे वक्त तक पार्टी और परिवार से दूरी बनाकर रखने वाले लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अब एक बार फिर परिवार और पार्टी दोनों के करीब आ गए हैं. तेज प्रताप यादव आज शाम अपने छोटे भाई तेजस्वी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और वहां बड़े नेताओं के साथ बैठकर आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा की. आरजेडी कार्यालय से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव 10 सर्कुलर स्थित अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और मां की गोद में सिर रखकर तेज प्रताप भावुक हो गए.
इससे पहले तेज प्रताप सत्र के दौरान छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा की कैंटीन में अपने हाथों से खाना खिलाते हुए नजर आये थे. इन दिनों परिवार के साथ तेज की नजदीकियां काफी बढ़ गई हैं. बिहार विधानसभा की कैंटीन में एक ही टेबल पर दोनों भाई बैठे और एक साथ डोसा खाये थे. दोनों भाइयों ने एक दूसरे को डोसा भी खिलाया था.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बेरोज़गारी हटाओ यात्रा कर रहे हैं. पटना से इसकी शुरुआत करने के बाद तेजस्वी गया और मोतिहारी में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. आरजेडी नेताओं के मुताबिक तेजस्वी अगले दो महीने तक बेरोजगारी यात्रा पर ही रहेंगे. इस दौरान वह कई जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे. हाल ही में तेजप्रताप पटना के कपड़ा व्यवसायी हाउस ऑफ अगरवाल्स पहुंचे थे. जहां उन्होंने 'तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार' अभियान का टीशर्ट बिक रहा है. तेज ने उसकी खूब बड़ाई की थी.