परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, बेली रोड़ सहित पटना के सभी सड़कों पर नहीं चलेंगे ओवर स्पीड गाड़ी, स्पीडगन लगाएगा तेज गति पर लगाम

परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, बेली रोड़ सहित पटना के सभी सड़कों पर नहीं चलेंगे ओवर स्पीड गाड़ी, स्पीडगन लगाएगा तेज गति पर लगाम

PATNA : बेली रोड सहित पूरे पटना में ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. ओवर स्पीड पर लगाम लगाने के लिए अब शनिवार से ही स्पीडगन का सहारा लिया जाएगा. 

इसके साथ ही वॉकी-टॉकी से लैस ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा और सभी सड़कों पर ओवर स्पिड से संबंधित साइनेज लगाए जाएगा, ताकि ओवर स्पीड से होने वाली सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सके. 

यदि कोई भी शख्स तेज गति से गाड़ी चलाता है तो ट्रैफिक जवान इसकी सूचना आगे तैनात जवान को वॉकी-टॉकी से देंगे और अगले स्टॉपेज पर रोककर उनपर कार्रवाई की जाएगी. 

परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने जाम से निजात पाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बैठक की. जिसमें परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक और ट्रैफिक एसपी अपरकेश डी शामिल हुए.