PATNA : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे खासकर पुलिस सेवा विभाग में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही के 496 पदों पर बहाली होने जा रही है.
इसके लिये केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटर या इसके समकक्ष परीक्षा की डिग्री हो.
चलंत दस्ता सिपाही के 496 पदों पर 29 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और अगले एक महीने तक चलेगी. इस पर 18 से 25 साल के युवा अप्लाई कर सकते हैं.
परीक्षा का पैटर्न-
दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. इसमें 30 फिसदी अंक लाने वाले कैंडिडेट दूसरे चरण में होने वाली 100 अंकों की शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे. शारीरिक दक्षता के दौरान जो महिलाएं गर्भवती पाई जाएंगी, उन्हें दौड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें अयोग्य भी घोषित कर दिया जाएगा.
हर वर्ग के लिए सीट-
सामान्य वर्ग- 197
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-49
अनुसूचित जाति- 79
अनुसूचित जनजाति- 5
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 89
पिछड़ा वर्ग -59
पिछड़े वर्गो की महिला- 15