'पेरिस वाला पटना' याद दिलाने पर हंसने लगे केंद्रीय मंत्री, सवाल सुनकर देखिये कैसे भड़क उठे रविशंकर बाबू

PATNA : बिहार में आफत की बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. बिहार में कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने राजधानी पटना सहित अनेक जिलों में कोहराम मचा रखा है. राज्य सरकार की ओर से युद्धस्तर पर राहत सामग्री बांटी जा रही है. लेकिन इसी बीच राजनीतिक माहौल भी गर्म है. विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. मीडिया से बातचीत करने के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भड़क उठे. पत्रकार ने जब पटना के लोगों के परेशानियों के बारे में सवाल किया तो मंत्री जी ने कहा कि मुझसे चिल्लाकर बात मत कीजिये. उन्होंने कहा कि मैं लोगों की पीड़ा समझ रहा हूँ. 

अश्विनी चौबे के 'पेरिस वाला पटना' याद दिलाने पर हंसने लगे
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं लगातार दो दिनों से पटना के आसपास और अपने संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं. पत्रकारों ने जब उनसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दिए गए बयान "पेरिस वाला पटना" याद दिलाया तो वो अश्विनी चौबे का नाम सुनते ही हंसने लगे. ऐसा लगता है की मंत्री जी के पास अपने सहयोगी के बचाव के लिए भी शब्द नहीं जुटे. 

ड्रोन के माध्यम से लिया जायेगा जायजा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी के कई विधायक आये हुए हैं. मैं खुद प्रभावित इलाकों में भ्रमण कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से तत्पर है. केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भी रखा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का ड्रोन से जायजा लिया जाये. पंप मंगाए गए हैं. पानी निकालने का काम तत्परता से किया जाएगा.