Delhi Building Collapsed: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Delhi Building Collapsed: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Pitru Paksha 2025: अब घर बैठे ही गया जी में कराएं ई-पिंडदान, पर्यटन विभाग ने की खास व्यवस्था; जान लीजिए पैकेज Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? EOU ने 'अनुभूति श्रीवास्तव' को किया बेनकाब, भ्रष्ट अफसर से नगर विकास विभाग को गजब का है ‘प्यार’ ! दागी को बार-बार फील्ड में E.O. बनाकर सुशासन को किया जा रहा तार-तार, आखिर क्या है मजबूरी ?
1st Bihar Published by: Updated Sun, 27 Dec 2020 10:15:03 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर जिले के नवगछिया से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां पुलिस एक मामला सुलझाते-सुलझाते दूसरे मामले की गुत्थी में फंस गई. दरअसल, झल्लूदास टोला की रहने वाली एक 15 साल की लड़की की हत्या की रिपोर्ट उसके पिता ने थाने में दर्ज कराई थी लेकिन हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के पांच महीने बाद लड़की अपने घर वापस लौट आई. पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने लड़की को थाने बुलाकर उससे पूछताछ शुरू कर दी.
पूछताछ में लड़की ने बताया कि 9 जुलाई को गांव के ही सुबोध कुमार नाम के युवक ने उसका अपहरण कर लिया था और उसे यूपी लेकर चला गया था. अपहरण के दो दिन बाद ही उसने उससे शादी रचा ली थी. फिर दस दिन बाद सुबोध कुमार ने बच्चू यादव नामक एक अधेड़ के हाथों उसे बेच दिया. बच्चू यादव द्वारा काफी दिनों तक प्रताड़ित होने के बाद वह किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर भागी और घर पहुंची. लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने नवगछिया कोर्ट में मामला दर्ज कराने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. फिलहाल लड़की पुलिस कस्टडी में है.
बता दें कि 9 जुलाई को लड़की अपने घर से लापता हो गई थी. उसके पिता ने 11 जुलाई को बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. वहीं 29 जुलाई को तीनटंगा कलबलिया धार के पास एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी जिसके बाद पिता और अन्य परिजनों ने कपड़े के आधार पर उसकी शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की थी. बाद में परिजनों ने लड़की की हत्या के आरोप में गांव के ही रहने वाले संतोष कुमार नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने तीन दिनों की काफी खोजबीन के बाद संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद करीब 5 महीने तक युवक जेल में ही था.
अब इस मामले की गुत्थी यहीं नहीं ख़त्म होती है. अब मामला यह सामने आ रहा है कि जिस लड़की के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, वह लड़की तो जिंदा निकली. तो जिसकी सिर कटी लाश मिली है वो कौन थी. कहीं न कहीं इस मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आ रही है. इधर लड़की के परिजनों का मामले पर कहना है कि उनसे शव की शिनाख्त करने में चूक हुई थी. पिता ने बताया कि कलबलिया धार के पास से बरामद सिर कटी लाश लगभग 15 से 20 दिन पुरानी लग रही थी. उस शव से उनकी बेटी की कद काठी मिल रही थी. बेटी के कपड़े के रंग भी बरामद शव के कपड़ों से मेल खा रहे थे, इसलिए उन्हें लगा कि वह लाश उनकी बेटी की ही है.
इस संबंध में रंगरा थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की नए सिरे से छानबीन की जा रही है. पता लगाया जायेगा कि 29 जुलाई को बरामद शव किसका था और किसने उसकी हत्या की थी. पुलिस सुबोध और बच्चू यादव की भी तलाश कर रही है.