ब्रेकिंग न्यूज़

BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत Bihar voter list : बिहार में SIR के बाद घटी महिला मतदाताओं की संख्या, बिहार के इन 11 जिलों में लिंगानुपात बेहतर Bihar political news : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी फिर एक मंच पर, बिहार में संयुक्त रैलियों से देंगे NDA सरकार को चुनौती

Pappu Yadav Threat: जेड सुरक्षा के लिए 21 साल के युवक को अपराधी बना दिया, जानिये कैसे बनी थी पप्पू यादव को धमकी देने की कहानी?

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Wed, 04 Dec 2024 08:47:37 PM IST

Pappu Yadav  Threat: जेड सुरक्षा के लिए 21 साल के युवक को अपराधी बना दिया, जानिये कैसे बनी थी पप्पू यादव को धमकी देने की कहानी?

- फ़ोटो

PURNIA: लॉरेंस विश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को कथित धमकी देने के मामले में पूर्णिया पुलिस ने 21 साल के युवक रामबाबू यादव को जेल भेज दिया है. उस पर आरोप है कि उसने खुद को लॉरेंस विश्नोई के नाम पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान मारने की धमकी दी थी. मंगलवार को ही पूर्णिया पुलिस ने बताया था कि रामबाबू यादव का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है. जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने के लिए उसे मोहरा बनाया गया और पप्पू यादव के करीबियों ने पूरा प्लॉट तैयार किया था. अब वह पूरी कहानी सामने आ गयी है कि दवाई की दुकान में काम करने वाला 21 साल का रामबाबू यादव कैसे बलि का बकरा बन गया. 


बता दें कि पप्पू यादव की ओऱ से वीडियो वायरल किया गया था जिसमें ये बताया जा रहा था कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे पटना पहुंच गये हैं. वे धमकी दे रहे हैं कि पप्पू यादव का कभी भी मर्डर किया जा सकता है. इसके बाद पूर्णिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में आरा से रामबाबू यादव नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. अपनी गिरफ्तारी के बाद रामबाबू यादव ने पुलिस को पूरी कहानी बतायी है. 


बेहद गरीब परिवार से है रामबाबू यादव

पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में भोजपुर जिले के डुमरिया गांव के निवासी रामबाबू यादव ने अपनी पारिवारिक स्थिति को बताया है. उसने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है- “मैं इंटर पास लड़का हूँ. मेरे पापा गाँव के ही पेट्रोल पम्प में काम करते हैं. मेरे पापा दो शादी मेरी माँ गीता देवी एवं चंदा देवी से किये हैं. मैं पहली पत्नी का पुत्र हूँ. मेरे पापा के द्वारा मेरी माँ को घर चलाने के लिए प्रत्येक माह 3000 रूपया दिया जाता था. जिससे सही ढ़ग से घर नहीं चल पाता था. मैं अपने चाचा श्रीकांत यादव के दवाई दुकान में काम करता था जिससे मुझे मेरे चाचा 1500 रूपया महीना देते थे. 


लॉरेंस नहीं पप्पू यादव से पहचान थी

रामबाबू यादव ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है-“ मैं किसी भी लॉरेंश विश्नोई को नहीं जानता हूँ. 4-5 साल पहले मैं एक जाप नेता से मिला था वहीं नेता मुझे पप्पू यादव से भी मिलाया था. मेरी पप्पू यादव से पहले से जान पहचान थी.”


जानिये पप्पू यादव के किस सहयोगी ने रची थी साजिश

आरोपी रामबाबू यादव ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है-“  मैं कुछ दिन पहले मैं पटना के ईको पार्क घुमने के लिए गया था. इसी बीच मेरी मुलाकात राजेश यादव से हुई जो पूर्णियाँ सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के नजदीकी है. उस समय उनके साथ दो-तीन लोग और भी थे, जिसे मैं नहीं जानता हूँ. उन्होंने मुझे कहा कि मैं तुम्हे भी नेता बना  दूँगा. लेकिन इसके लिए तुम्हें एक काम करना होगा. बाकी तुम्हें कोई दिक्कत होगा तो तुम मुझे बताना.


पप्पू यादव को सुरक्षा दिलाना है

रामबाबू यादव ने पुलिस को बताया है-“ पप्पू यादव के करीबी राजेश यादव ने मुझे  सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का मोबाईल नम्बर दिया और मुझे मेरे मोबाईल में विडियो बनाने और धमकी देने के लिए कहा. राजेश यादव ने मुझसे कहा कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस  विश्नोई का नाम लेकर धमकी देना है. इसमें तुम्हें बोलना है कि "हम लॉरेंश बिश्नोई का आदमी बोल रहे हैं. तुम बिश्नोई से माफी मांग लो नहीं तो तुमको 5 दिन के अन्दर जान से मार देंगे". 


रामबाबू यादव ने अपने बयान में कहा है कि ये सब बातें वह बोल रहा था और और  राजेश यादव मेरे मोबाईल से वीडियो बना रहा था. उसके बाद राजेश यादव ने बोला कि यह विडियो दिनांक-01. 12.2024 को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भेज देना. ऐसा करने से पप्पू यादव को केन्द्रीय सुरक्षा प्राप्त हो जायेगा और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ जायेगी. इसके बाद मैं अपना घर चला आया और राजेश यादव के कहे अनुसार दिनांक-01.12.2024 को पटना में बनाया गया वीडियो अपने बगीचा से दो बजे दोपहर में सांसद पप्पू यादव को भेज दिया. 


रामबाबू यादव ने कहा कि वीडियो भेजने के आधा घंटा बाद पप्पू यादव ने मुझे अपने नम्बर से कॉल किया और पुछा कि बाबू तुम विडियो डाले हो. तुम्हारा नाम क्या है और कहाँ से बोल रहे हो ?  मैंने अपना नाम और पता बता दिया और हम बोले कि हम लॉरेंस विश्नोई का आदमी हैं और आप लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लीजिये नहीं तो लॉरेंस बिश्नोई जी ने मुझे आपको मारने का आदेश दिया  है. मैं 5 दिन के अन्दर आपको मार दूँगा. फिर पप्पू यादव बोले कि ऐसा नहीं होता है. हम आते हैं आपसे पटना में मिलने के लिए.


रामबाबू यादव ने पुलिस के समक्ष दिये गये अपने बयान में कहा है कि इस वाकये के बाद मैं डर गया और डर कर अपने दोस्त बिट्टू यादव के घर पर जाकर छिप गया. रामबाबू यादव ने कहा है कि जिस मोबाइल से मैंने पप्पू यादव को धमकी दी थी उसे भी मैंने घर के बाहर तलाब में फेक दिया. फिर उसी रात मुझे शाहपुर के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 


पटना से ब्यूरों रिपोर्ट फर्स्ट बिहार/झारखंड