पप्पू यादव पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, बिल्डर ने दर्ज कराई FIR

पप्पू यादव पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, बिल्डर ने दर्ज कराई FIR

PATNA: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. बिल्डर प्रभात कुमार चौधरी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में बिल्डर ने गांधी मैदान थाने में पप्पू यादव के खिला FIR दर्ज कराई है.


बिल्डर के मुताबिक पप्पू यादव ने उसे 13 नवंबर को कॉल करके उसे अपने घर बुलाया था. जिसके बाद बिल्डर पप्पू यादव के आवास गया, जहां पप्पू यादव ने उससे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. बिल्डर के आरोप के मुताबिक पप्पू यादव ने कहा कि 24 नवंबर को राजभवन मार्च में काफी खर्चा होगा, इसलिए आपको 20 लाख रुपये देने पड़ेंगे. 


20 लाख रुपये देने से बिल्डर ने साफ इनकार कर दिया और वहां से चला आया. आरोप है कि उसके बाद पप्पू यादव ने 14 और 15 नवंबर को फोन करके एक बार फिर से 20 लाख की रंगदारी मांगी और धमकी दी. जिसके बाद बिल्डर मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचा और पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया. अपने ऊपर लगे आरोपों से पप्पू यादव ने साफ इनकार किया है. वहीं इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने जांच करने की बात कही है