पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो अनशन पर बैठेंगी रंजीत रंजन, कहा- महामारी में छिछोड़ी राजनीति नहीं किजिए

पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो अनशन पर बैठेंगी रंजीत रंजन, कहा- महामारी में छिछोड़ी राजनीति नहीं किजिए

PATNA: मंदिरी आवास पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की पत्नी व पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने पत्रकारों को संबोधित किया। रंजीत रंजन ने कहा कि यदि पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो अनशन पर बैठेंगी। रंजीत रंजन ने कहा कि महामारी के इस दौर में छिछोड़ी राजनीति नहीं किजिए। 


पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने बिहार सरकार, बीजेपी, राजीव प्रताप रूडी पर हमला बोलते हुए कहा कि पप्पू यादव को रिहा किजिए और यह खेला बंद किजिए। जेल के अंदर यदि वे पॉजिटिव होकर आएंगे तब जनता भी उन्हें माफ नहीं करेगी। रंजीत रंजन ने कहा कि दो दिनों के भीतर पप्पू यादव को रिहा किजिए नहीं तो अनशन पर बैठूंगी।


पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि उनका मकसद राजनीति करना नहीं है। जो लोग भी इस आपदा की घड़ी में छिछोड़ी राजनीति कर रहे हैं वो गलत है। पप्पू यादव को जेल में बंद कर देंगे तो क्या हम लोग उन्हें मरने देंगे। हम तमाशा नहीं देख सकते यह काम आपका है। आपदा की घड़ी में जो लोगों की मदद कर रहा था उसे राजनीति के तहत सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। पटना से मधेपुरा, मधेपुरा से सुपौल और अब सुपौल से दरभंगा भेजने की तैयारी की जा रही है। उनकी शारिरीक स्थिति ठीक नहीं है। शुगर पेशेंट के अलावे अभी हाल ही में उनका गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ है। हेवी रिस्क है दुबारा इंफेक्शन होने के आसार हैं। उनकी शारिरीक परेशानियों को देखते हुए जेल से रिहा किया जाए। यदि यह ड्रामा यूं ही चलता रहा तो सीएम नीतीश को अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ सड़क पर आकर जवाब देना होगा। 


पत्रकारों से बातचीत के दौरान रंजीत रंजन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कईयों की जाने जा रही है। ऐसे वक्त में हम जरूरतमंदों की सेवा में जूटे हैं। रंजीत रंजन ने सवाल उठाया कि इस कोरोनाकाल में पप्पू यादव को जेल क्यों भेजा गया? पहले पुलिस ने कहा था कि पप्पू यादव ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है इसे लेकर दिन भर उन्हें गांधी मैदान थाने में बैठाया गया। उसके बाद 32 साल पुराने केस में गिरफ्तार करने के लिए मधेपुरा पुलिस को पप्पू यादव की गिरफ्तारी के लिए पटना बुलाया गया। पटना से मधेपुरा फिर सुपौल और अब दरभंगा भेजने की तैयारी की जा रही है। यह सब आखिर किसके ईशारे पर किया जा रहा है जनता भी जानती है। सत्ता में यदि आप हैं तो चोर नहीं और यदि सत्ता में आप नहीं हैं तो आप सबसे बड़ा चोर हैं। 


महामारी के वक्त ही 32 साल पुराना केस क्यों याद आया। जिसके दबाव में यह सब किया जा रहा है आपदा के इस घड़ी में नहीं होनी चाहिए। रंजीत रंजन ने इस दौरान सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी से भी सवाल किया और उनके राजीतिक इतिहास को भी खंगाला। रंजीत रंजन ने कहा कि रूडी जी किसके आशीर्वाद से राजनीति में आएं? इनके पास जितने स्टाफ है वो सैलरी कहां से उठाते हैं? स्कील इंडिया के जब आप मंत्री थे तब आपको मोदी जी ने क्यों हटाया? स्कील इंडिया के तहत एम्बुलेंस ड्राइवर को ट्रेनिंग दी जानी थी क्यों नहीं दी गयी? आप कितनों का मुंह बंद कराएंगे। 


इस आपदा की घड़ी में जहां लोग अपने-अपने घर में कैद थे उस वक्त पप्पू यादव जरुरतमंदों की सेवा के लिए सामने आएं। यह कोई ड्रामा या नाटक नहीं चल रहा था। बल्कि लोगों को राहत पहुंचाने में खुद दिन रात पप्पू यादव जुटे हुए थे। जाप के कार्यकर्ता और नेता भी लोगों की सेवा में लगे थे। अपने परिवार को छोड़कर पप्पू यादव चौबीस घंटे जनता की सेवा में लगे थे।



 पप्पू यादव ने अस्पतालों में जाकर वहां की बदहाल सिस्टम को दिखाया, श्मशाम घाट के हालात को दिखाया, प्राइवेट नर्सिंग होम की मनमानी को बताया। जरूरतमंदों तक एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, रेमडेसिवर और दवाईयां पहुंचाई। मरीज और उनके परिजनों के लिए खाने की व्यवस्था करवायी। ऐसे वक्त में जो काम सरकार और उनके मंत्री, विधायक को करना था वो काम अकेले पप्पू यादव अपनी जान हथेली पर रखकर कर रहे थे। जो शायद नागबार गुजरा और यही कारण है कि पप्पू यादव आज जेल में हैं। 



रंजीत रंजन ने कहा पप्पू यादव को अब कितना डराइएगा जब तक पप्पू जी जेल में रहेंगे खेला होगा। अब अस्पतालों का निरीक्षण भी होगा। मेरे लोकसभा क्षेत्र में भी स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। कोरोना महामारी से लोग डरे नहीं इसलिए वे चुप हैं। लेकिन आज जिस तरह से स्थितियां पैदा की गयी है इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और राजीव प्रताप रूडी दोनों को जवाब देना होगा। आप कितनों का मुंह बंद करवाएंगे। यदि पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो मैं खूद अनशन पर बैठूंगी। 


32 साल पुराने मामले में जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव को जेल भेजने के मामले में उनकी पत्नी व पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और ड्रग्स माफिया के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि अगर 2 दिनों में पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई, तो मैं मुख्यमंत्री जी आपको, आपके गुर्गे को, राजीव प्रताप रूडी और भाजपाई को सड़क पर खड़ा करूंगी। 


महामारी में राजनीति राजनीति खेलने का वक़्त नहीं है, इस वक्त हमसबों को एक दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए। आज पप्पू यादव के साथ लोग इसलिए नहीं खड़े हैं कि चुनाव होने वाला है। या कोई बड़ी पार्टी है। आज लोग इसलिए खड़े हैं कि महामारी चल रही है। दूसरी लहर चल रही है। लोगों की जानें जा रहे हैं। सबलोग भयभीत हैं। मैं पूछना चाहती हूं पप्पू यादव का कौन सा अपराध था, जिसमें जेल भेजा गया। सुबह 9 बजे लॉक डाउन का उल्लंघन कर गिरफ्तार किया गया। फिर बाद में 32 साल पुराने के केस में उन्हें जेल भेजा गया। क्यों भेजा गया। किसलिए भेजा गया। कौन सा। अपराध था और वे कौन लोग हैं जिनके इशारे पर ये कार्रवाई हुई है। 


उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू अगर आप इतने मजबूर थे, तो हमलोग को बता देते कि बहुत कम विधायक आये हैं। भाजपा का पूरे देश में गुंडाराज चल रहा है। न चोर को पकडूँगा - न चोरी को पकड़ने दूंगा। न खुद काम करूंगा - न किसी को चोरी करने दूंगा। आपको आखिर हो क्या गया है। इतने अपंग क्यों हो गए हैं। ऐसी कौन सी चीजें हैं जिसके दबाव में आप वो सबकुछ कर रहे हैं, जो बिहार को गवारा नहीं। बालिका गृह कांड है। क्या आपके केस हैं। 1991 में हत्या का केस हुआ 2011 में रफा। दफा करा लिया। 89 में जिस कांड में आपने पप्पू यादव पर केस हुआ। इस कांड का सूचक, आज तीनो लोगों का वीडियो चल रहा है कि केस फर्जी है। 32 साल बाद पुराना केस महामारी के वक्त याद आया क्यों? इसी में सब छुपा है। 


उन्होंने राजीव प्रताप रूडी से सांकेतिक रूप से पूछा कि वे पायलट थे, किसके आशीर्वाद से मंत्री बने, कैसे राजनीति में आये। उत्तराखंड फार्म हाउस, बिहार, दिल्ली से लेकर जितने भी स्टाफ हैं, उसकी सैलरी कहाँ से दे रहे हैं। कांस्टीट्यूशन क्लब के इंचार्ज जब बनाया गया, तब कितना घोटाला हुआ। स्किल इंडिया के मिनिस्टर थे और मोदी साहब ने क्यों हटाया। स्किल इंडिया में एम्बुलेंस ड्राइवर को ट्रेनिंग देनी थी, क्यों नहीं दी। ये सब आप बताएं। जिनके घर शीशे के हों, वो वैसे लोगों को पत्थर न मारे। ये कोई ड्रामा नहीं चल रहा है। कोई मजाक नहीं है कोरोना महामारी के दौर में अस्पताल से शमसान तक जाना। कमरे में बैठकर लॉबी लॉबी करने में बहुत मजा आता है। मॉडलिंग करने में सेटिंग करने में बहुत मजा आता है। रूडी साहब की राजनीति हैसियत राजनीतिक व्यक्ति से ज्यादा मॉडलिंग और सेटिंग करने की है। आज उसी के बल पर आज पप्पू यादव को जेल भेजने का काम किया। 


उन्होंने कहा कि पप्पू यादव पहले ही परिवार को बच्चों को छोड़ कर पहले ही जान देने को तैयार थे। पप्पू जी जबतक जेल में हैं, खेल तो होगा। असप्तालों का निरीक्षण भी होगा। प्राइवेट माफियाओं से मिलकर ड्रग्स की कालाबाजारी, ऑक्सीजन, बेड, की कालाबाजारी जारी है। पैसा कमाने में रोक लग रही थी। आपकी ड्रग्स कम्पनियों के साथ मिली जुली खुंदक है। आपने छेड़ा है। हम भी चप्पा चप्पा छानेंगे।  उन्होंने आगे कहा कि जहां 10 लाशें जल रही हैं, आप दो दिखाते हैं। यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली हर जगह यही हाल है। जनता को उतना भी मत डरा दीजिये की लोग डरना भूल जाएं। सर पर मौत का कफ़न बांध चलने वाले व्यक्ति को जब डराने की कोशिश करते हैं तो डर खुद डर जाता है। ये सत्ताधारियों को समझना होगा। 


पूर्व सांसद ने लालची सत्ताधारी माहमारी से भी बड़ी महामारी है। सत्ता में बैठे लोग जनता को कीड़े मकोड़े समझते हैं। मुख्यमंत्री जी आप, आपका गैंग और ये भाजपाई जनता को महामारी में जनता को मारने वाली दवाई बने हैं। आपकी असुविधा और अव्यवस्था के कारण लोग मर गए हैं। कमरे में बैठकर ये बता रहे थे जून से वेंटिलेटर हैं, लेकिन ये नहीं बताया चल कितने रहे हैं। सुपौल में 6 वेंटिलेटर है। हम लोगों में डर फैलाने के कारण हम लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं। ये कौन सा मंत्रालय है, जो फेलियर के नाम से कौन से नौकर शाह हैं जिनके लिए आप लोगों का मुंह बंद करायेंगे। 


रंजीत रंजन ने मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि मोदी साहब सेंट्रल में चुप्पी साधे हैं। आपके ही क्रियाकलापों की प्रेरणा है, जो आपके लोग कर रहे हैं। आप सत्ता के जुनून में इतने पागल हैं कि देश की आपदा 90 प्रतिशत है। यह who समेत दुनिया भर के लोगों ने कहा। इस बीच में अगर कोई जनता की मदद को आगे आये उसे जेल भेज देंगे। आप जेल जेल लॉबी लॉबी खेल रहे हैं। राजनीति राजनीति खेलने का शौक है। न ही किसी को ऐसा करते देखने का है। 


उन्होंने कहा कि आज प्रशासन और डॉक्टर का खेल खेल रहे हैं। डॉक्टर कह रहे हैं हायर मेडिसिन की जरूरत है। प्रशासन और डॉक्टर आपसे में खेल रहे हैं। पप्पू यादव को हैवी रिस्क है। इंफेक्शन के चांस है।गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन हुआ। मुझे सूचना मिली है कि उन्हें दरभंगा शिफ्ट किया जाएगा। बिहार के अस्पताल में तो ऑक्सीजन सिलिंडर नही है। ऐसे में अगर वे जेल के अंदर पॉजिटिव होकर आएंगे, तो कोई माफ नहीं करेंगे। उन्होने कहा कि मदद करने में कोई राजनीति कर रहा, तो फ़ोन कर कहिए कि राजनीति मत करिए। बिहार की जनता को खतरे में डालेंगे, तो अच्छा नहीं होगा। तीसरी लहर की चिंता कीजिये। डर लग रहा है कद से, तो चुनाव दूर है।