पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, डेंगू से हो रही मौतों को छिपाने का लगाया आरोप, अश्विनी चौबे को भी घेरा

PATNA: JAP के अध्यक्ष पप्पू यादव ने डेंगू से हुई मौत को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. डेंगू से हुई बच्चे की मौत के बाद पप्पू यादव ने लोदीपुर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया.


पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे का इलाज पीएमसीएच में सही तरीके से नहीं हुआ जिससे उसकी जान चली गई. पप्पू यादव  ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है.


पप्पू यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि डेंगू से मर रहे लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार डेंगू से हो रही मौतौं को दबा रही है. पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर भी हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि इतने दिनों बाद अश्विनी चौबे की नींद खुली है. ऐसे लोगों की बिहार में कोई जरूरत नहीं है, वह दिल्ली में ही रहें.