ब्रेकिंग न्यूज़

Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं?

पनोरमा ग्रुप ने की घोषणा: पूर्णिया में बड़े पैमाने पर होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sat, 22 Oct 2022 06:37:55 PM IST

पनोरमा ग्रुप ने की घोषणा: पूर्णिया में बड़े पैमाने पर होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

- फ़ोटो

PURNEA: खिलाड़ियों के रुझान एवं उत्साह को देखते हुए दिसंबर से लेकर जनवरी महीने में बड़े पैमाने पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने फर्स्ट बिहार-झारखंड से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई-होम में आयोजित होगा। पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता बालक वर्ग में क्रिकेट मैच में ड्रॉ निकालकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए क्लबों का निर्धारित किया जाएगा। 


पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा आज जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में पहुंचे जहां खिलाड़ियों का उन्होंने उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्लेयर्स के जज्बे को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है कि अगले दिसंबर और जनवरी महीने में वे बड़े पैमाने पर क्रिकेट मैच आयोजित करेंगे और यह आयोजन पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम में होगा।


बता दें कि पनोरमा ग्रुप के द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई-होम में आयोजित बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में और क्रिकेट प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला जा रहा है। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से रात्रि के 10 बजे तक टाई सीट के अनुसार 14 से 15 मैच खेली जा रही है। 


क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए टाई सीट के लिए 23/10/2022 को सुबह 10 बजे जीते हुए क्लबों के बीच ड्रॉ निकाल कर टाई सीट बनाई जाएगी।


मैच परिणाम:- 1. ए एस सी अररिया बनाम ए एस सी सी बैलोरी के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ए एस सी अररिया ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 69 रन। जीत के लिए 70 रनों का पीछा करते हुए ए एस सी सी बैलोरी 6 विकेट खोकर 73 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। अजीत यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते 30 रन 1 विकेट लेकर ए एस सी सी बैलोरी को जीत दिलाई। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


2. स्टार क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 100 रन बनाए। स्टूडेंट क्लब जीत के लिए 101 रन का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 67 रन ही बना पाईं।  स्टार क्लब ने यह मैच 33 रनों से जीत हासिल की। स्टार क्लब के गुलशन ने 29 गेंदों में 62 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए गुलशन को मैन आफ द मैच चुना गया।


3. स्टार इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में आल आउट होकर 45 रन बनाए। मां काली क्रिकेट क्लब ने बिना विकेट खोए 1 ओवर 4 गेंदों में 46 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भूपेश को चुना गया। 


पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन ,विमल मुकेश,ब्रजेश भास्कर, भाग्यश्री,  जे एन झा,रितेश कुमार झा , अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, राधव ठाकुर, विमल मुकेश, सुजीत कुमार सिंह, मो इश्तियाक अहमद, मनोज कुमार, मो इरसाद आलम,मो एजाज अहमद , रजनीश पाण्डेय, मो इतियक अहमद, निशांत कुमार सहाय, मनीष कुमार झा, रुपक कुमार सिंह,नरेश कुमार,जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज मौजूद थे। इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगियों के अलावे खिलाड़ियों के अभिभावक, खेल प्रेमी और काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।