Nepal Jail Break: नेपाल में तख्तापलट के बीच कैदियों का नया खेल, जेल तोड़कर भारत में घुसने की कर रहे थे साजिश; हुआ बड़ा एक्शन Bhojpur police bribery : आरा में पुलिस की ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, अब SP ने लिया एक्शन Bihar News: बिहार में गुरुजी की शर्मनाक हरकत, डंडे के डर से छात्रों से ढुलवाई लकड़ी; वीडियो वायरल BIHAR ELECTION : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने CM नीतीश कुमार की अहम मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई ख़ास बातचीत India Nepal Trade Relations: नेपाल क्यों है भारत के लिए अहम? जानिए... दोनों देशों के बीच कितने का होता है ट्रेड Bihar Train News : बिहार में इस रूट पर चलेगी एक और राजधानी एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी iPhone 17: Apple ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार; जानें... पूरी डिटेल BIHAR CRIME : केला काटने के विवाद में युवक की हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश Bihar Assembly Election 2025: राहुल-खरगे की बैठक में चुनावी रणनीति तय, कांग्रेस शुरू करेगी मेगा रैलियां Patna mayor : पटना नगर निगम में मचा भूचाल ! खतरे में आई मेयर सीता साहू की कुर्सी, जारी हुआ नोटिस
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 15 Nov 2023 05:46:51 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण जिला स्कूल के एतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला गया। नेपाल-दिल्ली एवं पूर्णिया कैंप के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पूर्णिया कैंप बनाम विराट नगर (नेपाल) के बीच मुकाबला खेला गया।
फाइनल मुकाबला के अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, ग्लोबल स्पोर्ट्स के चैयरमेन पंकज ठाकुर, खेल प्रेमी स्वाति वैश्यंत्री एवं गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर मुकाबले का शुभारंभ किया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों को नास्ता एवं पानी स्वयं अपने हाथों से दिए। खेल प्रेमियों ने पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा के बेहतरीन कार्य की प्रशंसा की और कहा कि पिछले कई सालों से विभिन्न खेलों का प्रतियोगिता आयोजित एक नया रिकॉर्ड बनाया है, यह काबिले तारीफ है।
नेपाल-दिल्ली एवं पूर्णिया कैंप प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच विराट नगर (नेपाल) बनाम दिल्ली कैंप के बीच खेला गया। विराटनगर (नेपाल) ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 113 रन बनाए। जिसमें रामनरायण ने 40 गेंदों में 31 रन, सागर ने 17 गेंदों में 21 रन एवं रौशन कामत 18 गेंदों में 17 रन बनाए। दिल्ली कैंप की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश गर्ग ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट, अक्षत सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट एवं विराट पंकज ठाकुर ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
दिल्ली कैंप ने 114 रनों का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 104 रन ही बना पाई। दिल्ली कैंप ने यह मुकाबला 9 रनों से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। दिल्ली कैंप की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इशांत मलिक ने 17 गेंदों में 26 रन, आध्या गर्ग ने 38 गेंदों में 29 रन एवं यश भगत ने 13 गेंदों में 14 रन का योगदान दिया। विराटनगर (नेपाल) की ओर से गेंदबाजी करते हुए लव कामत ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, रामनारायण ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट एवं विवेक झा ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबला विराट नगर (नेपाल) बनाम पूर्णिया कैंप के बीच मुकाबला खेला गया। पूर्णिया कैंप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल 120 रन बनाए। जिसमें अमिर अमीन ने नाबाद 23 गेंदों में 26 रन, एहसान ने 26 गेंदों में 23 रन एवं हर्ष वर्धन झा ने 5 गेंदों में 15 का महत्वपूर्ण योगदान दिया। विराटनगर (नेपाल) की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक झा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट एवं राजा बाबू ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट, विकास कामत ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। विराटनगर ( नेपाल) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर 2 गेंदों में आल आउट होकर 72 रन ही बना पाई। जिसमें राम नारायण ने 37 गेंदों में 25 रन एवं एस एस झा 6 गेंदों में 11 रन का योगदान दिया। पूर्णिया कैंप की ओर से गेंदबाजी करते हुए हमजा अफरीम ने 3 ओवर 2 गेंदों में 15 रन देकर 3 विकेट, चेतन राज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका मो नैयर अली, एस एस प्रसाद पिंटू, सैयद जब्बार हुसैन एवं बिमल मुकेश निभा रहे और स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक की भूमिका मो जाहीद आलम एवं मो एजाज अहमद ने निभाया। 16 नवंबर को आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मैच:- स्कूल निदेशक इलेवन बनाम बिहार पुलिस। द्वितीय मैच:- फरमा इलेवन बनाम अकाउंटेंट इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा,ग्लोबल स्पोर्ट्स के चेयरमैन पंकज ठाकुर, पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो मंजर मोहशिम, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, मनीष कुमार झा, क्लब अध्यक्ष प्रमोद पंसारी, कुंदन कुमार सिंह, रोविन, सुमित, दीपक कुमार, नूपुर झा, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत, शिवम्, हर्ष कुमार मौजूद रहे।