PURNEA: पूर्णिया में जिला स्कूल के ऐतिहासिक खेल मैदान में शुक्रवार से पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के दूसरे और तीसरे चरण के प्रतियोगिता की शुरुआत सिनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, स्वाति वैश्यंत्री और जिला स्कूल पूणिया के प्रभारी प्राचार्य दिवाकांत झा ने किया।
सिनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा को धन्यवाद दिया और कहा कि पनोरमा ग्रुप के द्वारा खेलों के क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। समय सीमा के अंदर जिला स्कूल खेल मैदान परिसर को बेहतरीन बना दिये हैं। उन्होंने खिलाड़ियों, विभिन्न खेलों के पदाधिकारियों और उपस्थित खेल प्रेमियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल कीक एवं क्रिकेट के बल्लेबाजी के साथ साथ बलून उड़ाकर विविधता प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उद्घाटन मैच सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल बनाम सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो. नैयर अली, अब्बू आलम, एस एस चटर्जी नटू दा, एस एस सिंह गुड्डू, मो मंजर मोहशिम, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, बिमल मुकेश, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, राधव ठाकुर, प्रमोद पंसारी, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, कुंदन कुमार, अनमोल कुमार, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।