पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: प्रतियोगिता के दूसरे और तीसरे चरण का शुभारंभ कल, चरम पर खिलाड़ियों का उत्साह

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: प्रतियोगिता के दूसरे और तीसरे चरण का शुभारंभ कल, चरम पर खिलाड़ियों का उत्साह

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 का दूसरे और तीसके चरण की प्रतियोगिता की शुरुआत 13 अक्टूबर से जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में होने जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों और खेल से जुड़े पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी है।


ईस्ट जोन के पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण में फुटबॉल, क्रिकेट एवं आमंत्रित क्रिकेट टीम की प्रतियोगिता खेली जाएगी। प्रतियोगिता के लिए सभी रजिस्टर्ड स्कूल एवं क्लबों की आवश्यक बैठक आज जिला स्कूल प्रांगण में हुई। प्रतियोगिता से सम्बंधित नियम व शर्तें पर विचार-विमर्श किया गया और नियम व शर्तें की एक-एक सेट सभी उपस्थित स्कूल एवं क्लबों को दे दी गई है।


प्रतियोगिता के दूसरे और तीसरे चरण का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सिनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया डेजी रानी, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा के कर कमलों द्वारा दोपहर 2:00 बजे जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में होगा।


गुरुवार को हुई बैठक में पनोरमा स्पोर्ट्स‌‌ आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, एसएस प्रसाद पिंटू, मो मंजर मोहशिम, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, हरिशंकर तिवारी, बिमल मुकेश, अवधेश कुमार साह, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार सिंह, अमित आनंद, अभिनव आनंद, अक्षय कुमार, श्रीजन सिंह, साहिल अख्तर, विवेक कुमार, जाहीद आलम, आशिक, अमृत कुमार, गौरव सिंह, अजहर,  सानू, गौरव कुमार, सौरभ कांत, तुषार कुमार, तीसरे अंपायर कुंदन कुमार सिंह, स्कोरर प्रिंस पटेल आदि उपस्थित थे। 


उद्घाटन मैच:-

अंडर 16 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता:-

1. सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी बनाम सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल।

2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम जिला स्कूल एकलव्य सेंटर।

================

अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता :-

1.सेंट मोसेस स्कूल बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा के बीच मुकाबला खेला जाएगा।