ब्रेकिंग न्यूज़

Budget 2025 : आम बजट से देश के किसानों और युवाओं को भी बड़ी उम्मीदें, हो सकता है बड़ा ऐलान Bihar Crime News: सुनसान इलाके में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Bihar Transport News: परिवहन विभाग के 231 निरीक्षक- अवर निरीक्षकों का ट्रांसफऱ-पोस्टिंग, लिस्ट में एक बेहद खास...फिर से चेकपोस्ट पर मिली जगह, पूरी सूची देखें... FIRE IN GOODS TRAIN : मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, दमकल की टीम पहुंची; मचा हडकंप Road Accident in bihar : शादी की खुशियों में छाया मातम, बहन की डोली से पहले निकली भाई की अर्थी Chirag Paswan : चिराग पासवान पर बेहद संगीन आरोप, कंपनी की 'महिला डायरेक्टर' ने 'सुसाइड नोट' में क्या लिखी है, एक-एक लाइन पढ़ें... BIHAR NEWS : प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, अब भीड़ ने दारोगा का सिर फोड़ा; मचा हडकंप Bihar Politics: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने RJD और 'तेजस्वी' के आरोपों की निकाल दी हवा, प्रमाण के साथ नेता प्रतिपक्ष की खोली पोल BIHAR CRIME : पटना में क्राइम अनकंट्रोल, ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट, भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात Dirty scandal in police station campus: 'चलअ चदरा में .. ,' कंबल ओढ़कर पुलिस लाइन में बॉयफ्रेंड के साथ रंगरेली मनाते धराई महिला सिपाही; ऐसे सच आया आमने

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: मिल्की क्रिकेट क्लब, पूणिया कॉलेज, पैंथर्स इलेवन और वंडर स्पोर्ट्स अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में पहुंचे

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: मिल्की क्रिकेट क्लब, पूणिया कॉलेज, पैंथर्स इलेवन और वंडर स्पोर्ट्स अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में पहुंचे

24-Oct-2023 01:58 PM

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण की प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रही है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा सर ने खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अगले दौर में प्रवेश किए सभी विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। वहीं ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के आज चार प्रतियोगिता खेली गई है।


मैच परिणाम:-

1. मिल्की क्रिकेट क्लब बनाम स्पार्टन क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। स्पार्टन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 88 रन बनाए। जिसमें मो इसराक ने 38 गेंदों में 19 रन एवं सचिन 9 गेंदों में 16 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मिल्की क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए जावीर ने 2 विकेट, सदाब ने 2 विकेट एवं सोनू ने 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिल्की क्रिकेट क्लब ने 14 ओवर 3 गेंदों 7 विकेट खोकर 89 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली और दुसरे दौर में प्रवेश किया। मो. दानिश ने 22 गेंदों 28 रन एवं मौजशीम ने 19 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। स्पार्टन की और से गेंदबाजी करते हुए मो साहिल ने 3 विकेट एवं सचिन ने 2 विकेट प्राप्त किया।


2. एम के टी बनाम पूणिया कॉलेज के बीच मुकाबला खेला गया। पूणिया कालेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 136 रन बनाए। जिसमें सीटू 20 गेंदों में 39 रन एवं रीषु ने 21 गेंदों में 29 का महत्वपूर्ण योगदान दिया। एम के टी की और से गेंदबाजी करते हुए मो जावेद ने 3 विकेट एवं मो तौकीर ने 2 विकेट प्राप्त किया। एम के टी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी। पूणिया कालेज यह मैच 54 रनों से जीत हासिल कर ली। मो अब्दुल रहमान ने 39 गेंदों में 37 रन, शहनाज़ आलम ने 8 गेंदों में 16 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूणिया कालेज की और से अमंत सिंह ने 2 विकेट, शेखर ने 2 विकेट एवं मोदू ने 2 विकेट प्राप्त किया।


3. पैंथर इलेवन बनाम जगेली क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। पैंथर इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाए। जिसमें गोल ने 22 गेंदों में 24 रन अफजल समीम ने 23 गेंद में 15 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जगेली क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए मनोज, हैदर, टीपू सरकार एवं सानू ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जगेली क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन कर मैच को टाई कराया। आर विष्णु ने 25 गेंदों में 23 रन, मो इमाम ने 19 गेंदों 18 रन का योगदान दिया। पैंथर इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो सैफ खान ने 3 विकेट, मो आविद हसन ने 2 विकेट प्राप्त किया। सुपर ओवर से मुकाबला का नतीजा निकला। जिसमें पैंथर इलेवन ने जीत हासिल कर ली।


4. एस एन भी सी बनाम वंडर स्पोर्ट्स के बीच मुकाबला खेला गया। एस एन भी सी सी के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 65 रन बनाए। जिसमें अनुरंजन ने 16 गेंदों में 18 रन, प्रभास ने 9 गेंदों में 16 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वंडर स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रंजीत यादव ने 4 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वंडर स्पोर्ट्स ने 7 ओवर 2 गेंदों में 3 विकेट खोकर 69 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। भूपेश ने 18 गेंदों 31 रन एवं महेश ने 6 गेंदों में 14 रन का महत्वपूर्ण योगदान। एस एन भी सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुरंजन ने 2 विकेट प्राप्त किया।


24/10/2023 को खेला जाने वाला मुकाबला:-

1. आजाद क्रिकेट क्लब बनाम पीरगंज क्रिकेट क्लब

2. बादशाह इलेवन बनाम एम ए एन क्रिकेट क्लब

3. चिमनी बाजार क्रिकेट क्लब बनाम अमौर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच के अंपायर मो नैयर अली, एस एस प्रसाद पिंटू, सैयद जब्बार हुसैन,बिमल मुकेश स्कोरर प्रिंस कुमार थे। उद्घोषक मो एजाज अहमद, अभिनंदन कुमार, मो जाहीद आलम।


इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी मो मंजर मोहशिम, अब्बू आलम , रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत, शिवम् विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष, सचिव और कमिटी सदस्य उपस्थित थे।