ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बीडीसी पति को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद Bihar News: बिहार की 2 महिला CO ने किया बड़ा खेल, हुआ खुलासा तो मिली ये सजा, जानें.... Bihar News : दरभंगा NH-27 पर स्वर्ण व्यवसायी का शव छह टुकड़ों में मिला, हत्या या हिट एंड रन? Bihar Crime News: बिहार में अब पूजा समिति के सदस्य को युवक ने मारी गोली, तलाश शुरू.. Bihar Crime News: बिहार में यहां बदमाशों ने युवक को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस की टीम Bihar News: बिहार के इन शहरों में 'बाइपास' का निर्माण शुरू...नेशनल हाईवे से जुड़ेगा, मिलेगा बड़ा लाभ Bihar News: स्कॉर्पियो-कंटेनर भिड़ंत में तीन की मौत, सात घायल Bihar news: विजयादशमी पर बिहार को ₹10,219 करोड़ की Tax Devolution की बड़ी सौगात, पीएम मोदी को राज्यवासियों का धन्यवाद Bihar politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बीजेपी में वापसी,जानिए किस सीट से मिल सकता है टिकट Bihar News: बिहार में बाघ के हमले से किसान की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: नेपाल-दिल्ली और पूर्णिया कैंप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 14 Nov 2023 07:25:30 PM IST

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: नेपाल-दिल्ली और पूर्णिया कैंप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला जा रहा है। नेपाल-दिल्ली एवं पूर्णिया कैंप प्रतियोगिता के द्वितीय मैच दिल्ली कैंप एवं पूर्णिया कैंप मुकाबला का शुभारंभ ग्लोबल भारत के चैयरमेन पंकज ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पनोरमा ग्रुप बहुत ही बेहतरीन काम कर रहे हैं। युवा पीढ़ी जमकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता कई माने में बेहतरीन है। जितनी भी तारीफ किया जाए वह कम है। वहीं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने के लिए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा मैच के दौरान खुद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैंप के युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। हम सभी दिल्ली के खिलाड़ियों का खेल देख काफी प्रभावित हैं। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण चलता हुआ। खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है।


दिल्ली कैंप बनाम पूर्णिया कैंप के बीच मुकाबला खेला गया। पूर्णिया कैंप टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मौसम शर्मा ने 3 छक्के व 7 चौके की मदद से 38 गेंदों में 63 रन, वेदांत ने 1 छक्के व 5 चौके की मदद से 42 गेंदों में 52 रन एवं AHSAN ने 1 छक्के व 4 चौके की मदद से 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली।


दिल्ली कैंप की ओर से गेंदबाजी करते हुए विराट पंकज ठाकुर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट, मुकेश कुमार झा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट एवं विनायक मल्लिक ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। दिल्ली कैंप जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए 16 ओवर 5 गेंदों में आल आउट होकर 76 रन ही बना पाई। पूर्णिया कैंप ने यह मुकाबला 94 रन से जीत कर फाइनल मुकाबला में पहुंचने की उम्मीद बनाया रखा है। जिसमें रुबीर छत्रपाल ने 26 गेंदों में 2 छक्के व 1 चौंके की मदद से 27 रन का योगदान दिया।


पूर्णिया कैंप की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेतन राज ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट, शिवम् राज ने 4 ओवर में 1 मेडन 24 रन देकर 3 विकेट, अमीर अमन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट एवं वेदांत सायन राय और हम्ज़ा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में वाका इलेवन ने अखण्ड इंडिया फाउंडेशन कसबा को 6 विकेट से हराकर दुसरे चरण में प्रवेश किया।


मैच के अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू,बिमल मुकेश स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक मो जाहीद आलम थे। 15/11/2023 को दिल्ली कैंप बनाम विराट नगर (नेपाल) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अपराह्न 12:00 बजे से फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।


इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, हरिओम झा, मो मंजर मोहशिम, मो नैयर अली, एस एस सिंह गुड्डू, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, दीपक कुमार झा, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, कुंदन कुमार सिंह, दीपक कुमार, फुलटू झा के साथ-साथ खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।