PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 के चौथे चरण में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला जिला स्कूल के इतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में खेला गया। सहरसा बनाम पूर्णिया के बीच मुकाबला खेला गया।
फाइनल मुकाबला से पूर्व द्वितीय सेमीफाइनल सहरसा बनाम ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के चैंपियन टीम पूर्णिया कॉलेज के बीच खेला गया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने चैंपियन बनी पूर्णिया की टीम को बधाई दी और कहा कि आप सभी जिला पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में खेलने आएं यह हमारे लिए शौभाग्य की बात है।
द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला सहरसा बनाम ओपन टू ऑल प्रतियोगिता चैंपियन टीम पूर्णिया कॉलेज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सहरसा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में आल आउट होकर 96 रन ही बना पाई। जिसमें आशीष ने 36 गेंदों में 50 रन एवं कुंदन सिंह ने 19 गेंदों में 12 का योगदान दिया। ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के चैंपियन टीम पूणिया कॉलेज क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी करते हुए आनंद ने 3 विकेट, नील शेखर ने 2 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के चैंपियन टीम पूणिया कॉलेज क्रिकेट क्लब पूणिया ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 64 रन बना पाई। सहरसा ने 35 रनों से जीत कर फाइनल मुकाबला में जगह बनाई। ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के चैंपियन टीम पूणिया कॉलेज क्रिकेट क्लब की ओर से विकास सिंह 25 गेंदों में 19 रन एवं सिटू ने 14 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया। सहरसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन कुमार सिंह ने 2 विकेट, साफिन अफरोज ने 3 विकेट प्राप्त किया।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 में सहभागिता सुनिश्चित करने वाले विद्यालय, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, विभिन्न खेलों के क्लब अध्यक्ष सचिव, कप्तान, खिलाड़ियों, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। फाइनल मुकाबला का उद्घाटन करते हुए नंद किशोर सिंह, प्रमोद पंसारी, मिथिलेश राय एवं मो. मंजर मोहशिम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर विधिवत फाइनल मुकाबला का उद्घाटन किया।
फाइनल मुकाबला में पूर्णिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर मात्र 99 रन ही बना पाई। जिसमें मोनू 15 गेंदों 16 रन, अमित ने 17 गेंदों 15 रन, शुशांत शेखर ने 13 गेंद में 13 रन का योगदान दिया। सहरसा की ओर से गेंदबाजी करते कुंदन सिंह, अमित एवं मो साफिन अफरोज ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम ने 15 ओवर 1 गेंद में आल आउट होकर 59 रन बनाए। जिसमें अभिराज ने 24 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज सिंह नवीन ने 3 विकेट एवं भुपेश एवं रूपेश 2-2 विकेट लिए।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका मो नैयर अली, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश एवं आदित्य कुमार सिंह निभा रहे हैं जबकि स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक की भूमिका मो जाहीद आलम निभा रहे हैं। फाइनल मुकाबला के अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, सैयद जब्बार हुसैन, मो मंजर मोहशिम, जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी", राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, चंदन कुमार, आशुतोष कुमार, कुंदन कुमार सिंह, फुलटू झा, मो नैयर अली, आदित्य कुमार सिंह, बिमल मुकेश, एस एस प्रसाद पिंटू आदि उपस्थित थे।