पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: पूर्णिया ने बांका को 34 रनों से हराकर अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: पूर्णिया ने बांका को 34 रनों से हराकर अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर विधिवत प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए धनतेरस एवं दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और कुछ खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी अलग ही पहचान बनाई है जो पूर्णिया क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों से पूछा कि आवास एवं भोजन कैसी है। खिलाड़ियों ने बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए शुक्रिया अदा किया।


ग्लोबल स्पोर्ट्स के चेयरमैन पंकज ठाकुर ने कहा कि पनोरमा ग्रुप युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर दे रहे हैं। इसके लिए जितनी प्रशंसा पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा की किया जाए वह कम होगी। मैं अखबार एवं सोशल मीडिया पर देख रहें थे लेकिन आज मैदान में आकर काफी अच्छा लगा रहा है। वहीं ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि धनतेरस एवं दीपावली को देखते हुए फाइनल मुकाबला में पहुंचे जिलों अनुरोध किया कि 10/11/2023 को ही सुबह में द्वितीय सेमीफाइनल एवं दोपहर में फाइनल मुकाबला कर दी जाए। 


मैच परिणाम:-

============

प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला:-

पूर्णिया बनाम बांका के बीच मुकाबला खेला गया। पूर्णिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। जिसमें राज सिंह नवीन ने 30 गेंदों में 45 रन,  सुशांत शेखर ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए। बांका की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम् पाण्डेय ने 4 विकेट, सचिन कुमार ने 3 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका ने आल आउट होकर 110 रन ही बना पाई। पूर्णिया ने प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला 34 रनों से जीत कर फाइनल मुकाबला में जगह बनाई। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए बांका तनवीर सुल्तान ने 11 गेंदों में 28 रन एवं अभिनव कुमार ने 41 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया। पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज सिंह नवीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट एवं रुपेश ने 3 विकेट प्राप्त किया।


क्वार्टर फाइनल मुकाबला:-

=================

ओपन टू ऑल चैंपियन पूणिया कॉलेज बनाम लखीसराय के बीच मुकाबला खेला गया। लखीसराय के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपन टू ऑल चैंपियन पूणिया कॉलेज ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 123 रन बनाए। जिसमें विकास सिंह ने 25 गेंदों में नाबाद 46 रन एवं नील शेखर ने 13 गेंदों में 27 रन और अंकुर प्रतीक ने 25 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। 


लखीसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित पंत ने 2 विकेट एवं प्रेम और रमणीत 1-1 विकेट प्राप्त किया। लखीसराय लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 95 रन ही बना पाई। ओपन टू ऑल चैंपियन टीम पूणिया कॉलेज ने यह मुकाबला 28 रनों से जीत कर सेमीफाइनल मुकाबला में प्रवेश किया। लखीसराय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुणाल कुमार 9 गेंदों में 23 रन, नितेश 17 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। ओपन टू ऑल चैंपियन टीम पूणिया कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए आनंद ने 3 विकेट एवं मुदस्सर ने 2 विकेट प्राप्त किया।


मैच के अंपायर:- मो नैयर अली, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश, आदित्य कुमार सिंह। स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक की भूमिका मो जाहीद आलम निभा रहे हैं। 10/11/2023 को सुबह 9:00 बजे से द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला सहरसा बनाम ओपन टू ऑल चैंपियन टीम पूणिया कॉलेज क्रिकेट क्लब के साथ खेला जाएगा।


=================

अपराह्न 12: 00 बजे से

फाइनल मुकाबला:- पूर्णिया बनाम द्वितीय सेमीफाइनल विजेता टीम के साथ खेला जाएगा।

इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, ग्लोबल स्पोर्ट्स के चैयरमेन पंकज ठाकुर, हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बार हुसैन,जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, विजय कुमार श्रीवास्तव, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत झा, शिवम् कुमार राज, हर्ष कुमार झा एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।