पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: रिकाबगंज पावर इलेवन ने बीएससीसी को 3 विकेट और खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब ने किंग वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: रिकाबगंज पावर इलेवन ने बीएससीसी को 3 विकेट और खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब ने किंग वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण का खेल जिला स्कूल के इतिहासिक खेल मैदान परिसर में खेली जा रही है।पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने सभी विजेता क्लबों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और कहा है कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर है। प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिला एवं राज्य के लिए खेलेंगे। पनोरमा स्पोर्ट्स युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर है।


ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण के क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता चल रही है। इसके बाद आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता, अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता,अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता एवं नेपाल-भूटान प्रतियोगिता में खेल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की टीम भारत मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।


मैच परिणाम:-

1. अमौर क्रिकेट क्लब/ सेंट मोसेस बनाम न्यु खिलाड़ी क्रिकेट क्लब के समय से नहीं आने के कारण दोनों क्लब टाइम आउट कर दिया गया।

2. खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब बनाम किंग वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। किंग वॉरियर्स के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 5 विकेट खोकर 113 रन का योगदान दिया। जिसमें रवि ने 32 गेंदों में 35 रन एवं मो जाहीद ने 26 गेंदों में 32 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल, रवि राज, अनिमेष ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 114 रनों का पीछा करते हुए खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर 2 गेंदों में 3 विकेट खोकर 114 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत कर दुसरे चरण में प्रवेश किया। इस जीत में अनिमेष 16 गेंदों में 34 रन एवं गौरव सहनी ने 40 गेंदों में 43 रन बनाए। किंग वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल, मो जाहीद एवं श्याम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।


2. बी एस सी सी बनाम रिकाबगंज क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। बी एस सी सी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 94 रन बनाए। जिसमें सागर ने 22 गेंदों में 26 रन एवं रितेश ने 27 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया। रिकाबगंज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव यादव ने 2 विकेट एवं हिमांशु ने 2 विकेट प्राप्त किया। रिकाबगंज क्रिकेट क्लब जीत के 95 रनों का पीछा करते हुए 14 ओवर 2 गेंदों में 7 विकेट खोकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में नवनीत ने 27 गेंदों में 35 रन, नीरज ने 12 गेदो में 24 रन एवं गौरव यादव ने 9 गेंदों में 15 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बी एस सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमरनाथ ने 2 विकेट, विवेक ने 1 विकेट, रितेश ने 1 विकेट एवं राहुल ने 1 विकेट प्राप्त किया।


3.समाचार लिखे जाने तक बैधनाथपुर क्रिकेट क्लब बनाम एचिभर क्रिकेट अकादमी खेल शुरू नहीं हो पाई है। क्योंकि बैधनाथपुर क्रिकेट क्लब समय से रिपोर्ट नहीं किये है।


26/10/2023 को खेली जानी वाली मैच

1. महाकाली क्रिकेट क्लब बनाम ठाकुरबाड़ी क्रिकेट क्लब

2. न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब बनाम केसरी क्रिकेट क्लब

3. जीनत क्रिकेट क्लब बनाम शारदानगर क्रिकेट क्लब

4. एस एन सी सी बनाम एन सी सी जिला स्कूल पूणिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा।


मैच अंपायर थे:- स्टेट पैनल ग्रेड "ए" मो नैयर अली,   सैयद जब्बार हुसैन,एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश। स्कोरर थे प्रिंस कुमार पटेल। उद्घोषक की भूमिका अमित कुमार झा एवं मो जाहीद आलम थे। सीधा प्रसारण कार्य बखूबी निभा रहे हैं सुमित यादव, मोनू कुमार, रोबिन एवं हिमांशु ने मिलकर खेल प्रेमियों को मैच दिखा रहे हैं।


इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा , मो अब्बू आलम, मिथिलेश राय, स्वाति वैश्यंत्री, मो मंजर मोहशिम, जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी", मुकेश कुमार चौधरी, रितेश कुमार झा , कुंदन कुमार सिंह, वेदांत,शिवम् नंदन कुमार एवं क्लब के अध्यक्ष सचिव और काफी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।