ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे बिहार में बड़ा हादसा: पंडाल में करंट लगने से पूजा समिति सदस्य की मौत, तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलसे Bihar Crime News: दशहरा के जश्न के बीच मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची दवा कारोबारी की जान Bihar News: बीडीसी पति को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद Bihar News: बिहार की 2 महिला CO ने किया बड़ा खेल, हुआ खुलासा तो मिली ये सजा, जानें.... Bihar News : दरभंगा NH-27 पर स्वर्ण व्यवसायी का शव छह टुकड़ों में मिला, हत्या या हिट एंड रन? Bihar Crime News: बिहार में अब पूजा समिति के सदस्य को युवक ने मारी गोली, तलाश शुरू.. Bihar Crime News: बिहार में यहां बदमाशों ने युवक को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस की टीम Bihar News: बिहार के इन शहरों में 'बाइपास' का निर्माण शुरू...नेशनल हाईवे से जुड़ेगा, मिलेगा बड़ा लाभ

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: जनत क्रिकेट क्लब ने शारदा नगर क्रिकेट क्लब को और NARCC ने केसरी क्रिकेट क्लब को हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 26 Oct 2023 04:01:27 PM IST

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: जनत क्रिकेट क्लब ने शारदा नगर क्रिकेट क्लब को और NARCC ने केसरी क्रिकेट क्लब को हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया

- फ़ोटो

PURNEA: पूर्णिया में पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण की प्रतियोगिता जिला स्कूल के एतिहासिक खेल मैदान परिसर में चल रही है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा है कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है। खिलाड़ी जमकर खेल रहें हैं, पूणिया में स्पोर्ट्स के लिए शुभ संकेत हैं। 


ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर है। आगामी सत्र प्रारंभ होने से खिलाड़ियों को बेहतरीन अवसर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने दी है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवा खिलाड़ी जमकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। समय अभाव के कारण प्रत्येक दिन चार प्रतियोगिता खेली जा रही है।


मैच परिणाम:-

===========

1. महाकाली क्रिकेट क्लब के समय से नहीं आने के कारण ठाकुरबाड़ी क्रिकेट क्लब को वाक ओवर दे दिया गया।


2. एन ए आर सी सी बनाम केसरी क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया।केसरी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर मात्र 46 रन ही बना पाई। जिसमें अक्षय कुमार ने 7 रन एवं गौतम ने 8 रन का योगदान दिया। एन ए आर सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शालिक ने 3 विकेट एवं इरफान ने 3 विकेट और अरविंद ने 2 विकेट प्राप्त किया। एन ए आर सी सी जीत के लिए 47 रनों का पीछा करते हुए 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में बेबी ने नाबाद 25 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। केसरी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अशीष राना एवं गौतम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।


3. जनत क्रिकेट क्लब बनाम शारदानगर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जनत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जिसमें राकेश ने सर्वाधिक 29 रन, राहुल 17 रन बप्पी ने 16 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। शारदानगर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश ने 3 विकेट, सिद्धांत ने 2 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 122 रनों का पीछा करते हुए शारदानगर क्रिकेट क्लब ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई। और जनत क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबला 4 रन से जीत कर दुसरे चरण में प्रवेश किया। शारदानगर क्रिकेट क्लब की ओर से रौशन ने 25 रन समीर ने 20 रन एवं आयुष ने 18 रन का योगदान अपने क्लब के लिए दिया। जनत क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुष्पराज ने 3 विकेट, बप्पी ने 3 विकेट एवं रौशन और सोनू ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।


4. समाचार लिखे जाने तक एन सी सी जिला स्कूल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

अंपायर की भूमिका स्टेट पैनल ग्रेड "ए" मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश अपनी जिम्मेवारी निभा रहें हैं जबकि उद्घोषक की भूमिका अमित कुमार झा, मो जाहीद आलम निभा रहे हैं।


27/10/2023 को खेली जानी वाली मुकाबला:- 

1. रायजिंग स्टार नेवालाल चौक बनाम मौलवी टोला क्रिकेट क्लब

2. कौशिक नगर क्रिकेट क्लब बनाम एस एस सी कनहरिया

3. इस्लाम नगर सी सी बनाम विंटेज क्लब

4. जीत स्पोर्ट्स अकादमी बनाम मेलबर्न सी सी


इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो मंजर मोहशिम,जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, अब्बू आलम, मो इरशाद आलम, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार वेदांत, शुभम्, अनमोल कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।