पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: बैडमिंटन बालक-बालिका, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: बैडमिंटन बालक-बालिका, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित हो रहे पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 प्रतियोगिता के बैडमिंटन बालक वर्ग, बास्केटबॉल बालिका वर्ग एवं वॉलीबॉल बालिका वर्ग का मुकाबला खेला गया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न खेलों की शुरुआत की। 


इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों,खेल प्रशिक्षक, खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लक्ष्य बनाकर अनुशासन के साथ मेहनत करें, तभी सफलता मिलेगी। सफलता जब तक नहीं मिलती है तब तक अनुशासन के साथ मेहनत, लग्न में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदक जीत कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत का स्वर्णिम पल है। पूरा भारत झूम उठा है। हमें गर्व है। आप सभी खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत, लग्न, अनुशासन से अभ्यास किजिए। सफलता अवश्य मिलेगी।


ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का बैडमिंटन,बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज (10/10/2023 ) को खेला जाएगा। पहले ही शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हो चुका है। दिनांक 13/10/2023 से जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। शनिवार एवं रविवार को कॉरपोरेट क्रिकेट मैच प्रतियोगिता खेली जाएगी।


मैच का परिणाम:-

==========

अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में।

डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल को 15-07 से हराकर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में।

================= 

अंडर 16 बैडमिंटन बालक वर्ग में।

1. आर्यन कुमार ने मोहम्मद शाहरुख नजीर को 21-11,21-09 से हराया।

2. सागर कुमार ने ईशु आनंद को 21-12,21-06 से हराया।

3. अंश राज ने अभिषेक अमन को 21-10,21-10 से हराया।

4. रवि कृष्णन ने आशीष कुमार को 21-05,21-07 से हराया।

5. गोलू ने आदर्श कुमार को 21-12,21-13 से हराया।

6. दीपक कुमार ने आर्यन कुमार को 21-04,21-04 से हराया।

=================

अंडर 16 बास्केटबॉल बालिका वर्ग में।

1. पूणिया एथलेटिक्स एकादमी ने डी ए भी स्कूल को 22-02 से हराया।

2. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल को 12-08 से हराया।

3. यू टी हाई स्कूल काझा ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, पूणिया एथलेटिक्स एकादमी, सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल एवं डीएभी स्कूल को वाक ओवर दिया।

=================

कल दिनांक 10/10/2023 को होने वाले मुकाबला:-

अंडर 11 बैडमिंटन बालक वर्ग में।

1. अक्षत सिन्हा बनाम सदाब आलम।

2. अतिशका बनाम अथरब

3. अभव कुमार बनाम आदित्य आनंद।

=================

अंडर 11 बैडमिंटन बालिका वर्ग में ।

1. रितिका टीगा बनाम दक्षिता शिवानी

2. एवीजल राय बनाम सूर्या चौधरी

3. सीमा कुमार।

=================

अंडर 16 बैडमिंटन बालिका वर्ग में ।

1. वसुंधरा बनाम स्वस्तिका गौतम।

2. रूपा कुमारी बनाम आलिया परवीन।

3. जेवा एजाज बनाम मिनोटी मरांडी।

4. शिवानी कुमारी बनाम तानिया।

=================

अंडर 16 बैडमिंटन बालक वर्ग में।

1. तेजस शाह बनाम रौनक कुमार।

2. रितिक कुमार बनाम प्रियुष बरनवाल।

3. आयुष कुमार बनाम उत्तम बक्सी।

4. सागर बनाम आर्यन कुमार।

5. मो अफरुद्दीन आलम बनाम रवि कृष्णन।

6. बासू कुमार बनाम मो ताज।

7. असलाम अहमद बनाम दीपक कुमार।

8. देव राज बनाम कुंदन कृष्णन।

9. गोलू बनाम दीपक कुमार

10. रौशन कुमार बनाम अभिषेक कुमार।

11. अंश राज बनाम दिव्य प्रकाश।

=================

अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में    

1. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम यू टी हाई स्कूल काझा के बीच द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला।

2.  फाइनल मुकाबला

डी ए भी स्कूल बनाम द्वितीय सेमीफाइनल विजेता टीम।

=================

अंडर 16 बास्केटबॉल  बालिका वर्ग में।

1. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा के बीच।

सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला भी खेली जाएगी।

=================

मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे मो नैयर अली,मो मंजर मोहशिम, खुशी कुमारी, सैयद जब्बार हुसैन, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनीत कुमार सिंह, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार थे। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी", राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, एस एस सिंह "गुड्डू", आलोक लोहिया, शिक्षक रंजन कुमार पटनायक, रितेश कुमार झा, चन्दन कुमार, पवन कुमार, ललित कुमार, रवि कुमार के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।