पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: आजाद क्रिकेट क्लब अररिया और फायर इलेवन क्रिकेट क्लब बनमनखी तीसरे राउंड में पहुंचे

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: आजाद क्रिकेट क्लब अररिया और फायर इलेवन क्रिकेट क्लब बनमनखी तीसरे राउंड में पहुंचे

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता पूर्णिया जिला स्कूल के एतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में आयोजित की जा रही है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने तृतीय राउंड में पहुंचे सभी क्लबों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों की मेहनत, उत्साह, अनुशासन देखते ही बनती है। बेहतर समाज के लिए अनुशासित जीवन शैली बहुत माने रखती है।


बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 में गांव-गांव, मुहल्लों के साथ पूर्णिया जिले के विभिन्न प्रखण्ड एवं अन्य जिलों के बेहतरीन खिलाड़ी गण प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। खिलाड़ियों ने पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा को तहेदिल शुक्रिया अदा कर रहे हैं। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता समय अभाव के कारण प्रत्येक दिन पांच मैच आयोजित किए जा रहे हैं। 


मैच परिणाम:-

=================

प्रथम मैच:-

======

मिल्की क्रिकेट क्लब बना अंडर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। मिल्की क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन बनाए। जिसमें अशीष राय ने 13 गेंदों 28 रन एवं शाकिब ने 13 गेंदों में 22 रन की बेहतरीन पारी खेली। वंडर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो जाहीद आलम विराट ने 2 विकेट एवं शानू और प्रणव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 75 रनों का पीछा करते हुए वंडर क्रिकेट क्लब ने 6.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। प्रदीप कुमार ने 20 गेंदों में 27 रन , भूपेश 13 गेंदों में 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मिल्की क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए असीम, मौजसीम और मुकीम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।


द्वितीय मैच :-

=========   

न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब गुलाब बाग बनाम कौशिक नगर क्रिकेट क्लब  के बीच मुकाबला खेला गया। कौशिक नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 53 रन बनाए। जिसमें निलेश मिश्रा ने 24 गेंदों में 24 रन एवं भास्कर मिश्रा ने 15 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली। न्यू ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब गुलाब बाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए मदन ने 2 विकेट, अरविंद, अदनान, सालिक ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। न्यू ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब गुलाब बाग जीत के लिए 54 रनों का पीछा करते हुए 6.2 ओवर में बिना विकेट खोए 54 रन बनाकर दस विकेट से जीत हासिल कर ली। जिसमें मोहम्मद बॉबी ने 15 गेंदों में 30 रन, अदनान ने 23 गेंद में 23 रन की पारी खेली।


तृतीय मैच:-

=======

एम आर सी बनाम आजाद क्रिकेट क्लब अररिया के बीच मुकाबला खेला गया। एम आर सी सी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 50 रन बनाए। जिसमें सौरभ ने 16 गेंदों में 16 रन का योगदान दिया। आजाद क्रिकेट क्लब अररिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अदनान ने 4 विकेट, फहद ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आजाद क्रिकेट क्लब अररिया 51 रन 2.5 ओवर 1 विकेट खोकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। जिसमें मो रजी ने 12 गेदो नाबाद 45 रन की बेहतरीन पारी खेली। एम आर सी सी की ओर से शेखर पांड्या ने 1विकेट प्राप्त किया।


चौथा मैच:-

======

फायर इलेवन बनमनखी बनाम  जिला स्कूल कालेज के बीच मुकाबला खेला गया। फायर इलेवन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 87 रन बनाए। जिसमें पंकज ने नाबाद 33 गेंदों 53 रन एवं दिव्यांशु ने 9 गेंदों में 12 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिला स्कूल कालेज की और से गेंदबाजी करते हुए तुसार ने 3 विकेट प्राप्त किया। जीत के 88 रनों का पीछा करते हुए जिला स्कूल कालेज की 10 ओवर 6 विकेट खोकर मात्र 26 रन ही बना पाई। फायर इलेवन बनमनखी ने यह मैच 51 रन से जीत हासिल कर ली। जिसमें राकिब ने 17 गेंदों में 15 रन का योगदान दिया। फायर इलेवन बनमनखी की ओर से गेंदबाजी करते हुए असिक, श्वेतम , शिवम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।


पांचवां मैच:-

========

समाचार लिखे जाने तक:-

पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब बनाम पैंथर इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला चलता रहा। 

आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्लब अध्यक्ष / सचिव/ कमिटी सदस्य / कप्तान को सूचित करना है कि दिनांक :- 04/11/2023 दिन:- शनिवार समय:- पूर्वाह्न 11:00 बजे स्थान:- जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर (मंच) विचार-विमर्श करने अतिआवश्यक बैठक बुलाई गई है। 


बैठक में प्रमुख विषय:-

===============

1. मैच तिथि निर्धारित करने के संदर्भ में।

2. मैच समय सारिणी निर्धारित करने के संदर्भ में।

3. अन्य विषयों पर

अतः आप सभी आदरणीय आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्लबों से विनम्र निवेदन है कि समय से विचार - विमर्श हेतु बैठक में उपस्थित होने का कष्ट की जाए। 


दिनांक 04/11/2023 को खेले जाने वाले मुकाबला।

1. पी एस के खीरु चौक बनाम मेलबर्न क्रिकेट क्लब

2. द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम विंटेज क्रिकेट क्लब

3. ठाकुरबाड़ी क्रिकेट क्लब बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा

4. पूर्णिया कॉलेज बनाम राइजिंग स्टार पावर इलेवन

5. जिला स्कूल बनाम एम ए एन सी सी के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं:- मो नैयर अली, बिमल मुकेश, राघव ठाकुर, आदित्य कुमार सिंह, एस एस प्रसाद पिंटू एवं सैयद जब्बार हुसैन। स्कोरर:- ऑनलाइन स्कोरिंग की भूमिका निभा रहे हैं प्रिंस कुमार। उद्घोषक की भूमिका मो जाहीद आलम, आदित्य कुमार सिंह आदि थे।

इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बार हुसैन, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, मुकेश कुमार चौधरी,अजय कुमार सिन्हा, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत कुमार झा, शिवम् राज, हर्ष कुमार झा आदि उपस्थित थे।