Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे बिहार में बड़ा हादसा: पंडाल में करंट लगने से पूजा समिति सदस्य की मौत, तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलसे Bihar Crime News: दशहरा के जश्न के बीच मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची दवा कारोबारी की जान Bihar News: बीडीसी पति को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद Bihar News: बिहार की 2 महिला CO ने किया बड़ा खेल, हुआ खुलासा तो मिली ये सजा, जानें.... Bihar News : दरभंगा NH-27 पर स्वर्ण व्यवसायी का शव छह टुकड़ों में मिला, हत्या या हिट एंड रन? Bihar Crime News: बिहार में अब पूजा समिति के सदस्य को युवक ने मारी गोली, तलाश शुरू.. Bihar Crime News: बिहार में यहां बदमाशों ने युवक को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस की टीम Bihar News: बिहार के इन शहरों में 'बाइपास' का निर्माण शुरू...नेशनल हाईवे से जुड़ेगा, मिलेगा बड़ा लाभ
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sun, 08 Oct 2023 05:05:34 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 में अंडर 16 बालक वर्ग वॉलीबॉल में डीएपीएस ने जवाहर लाल नेहरू स्कूल को 20-15 से हराकर चैंपियन बना। वही अंडर 16 टेबल टेनिस बालक वर्ग में शयामह केसरी विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने श्रेयस कुमार को हराया। अंडर 16 टेबल टेनिस बालिका वर्ग में समीक्षा आंनद डी ए भी स्कूल ने आकृति कश्यप को हराकर चैंपियन बनीं।
पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित आउटडोर एवं इनडोर गेम्स में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेली गई। आज के विभिन्न प्रतियोगिताओं का उद्घाटन पूणिया के जाने-माने वरिष्ठ डाक्टर व खेल प्रेमी एके गुप्ता, श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री,पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, नीलम अग्रवाल के हाथों हुई। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर एवं टास कराकर एवं बैडमिंटन,टेबल टेनिस खेल विधिवत उद्घाटन किया।
उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने बेहतर आयोजन करने के लिए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा को साधुवाद दी। और कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को बेहतरीन अवसर मिलता है। अपने प्रदर्शन जाने का। सबसे बड़ी बात है अंडर 11 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खेल रही है। जो काबिले तारीफ है। एक ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी खेलों हो रहे हैं। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में जाने-माने खेल प्रेमी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के गुप्ता, श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री, श्री नीलम अग्रवाल एवं पूर्व सचिव लाइंस क्लब श्री प्रमोद पंसारी और स्वयं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर" के आने से प्रतियोगिताओं में चार-चांद लग रही है।
मैच परिणाम:-
===========
अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में :-
1.यू टी हाई स्कूल काझा ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा को 15-07 से हराया।
2. यू टी हाई स्कूल काझा ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 15-03 से हराया।
3. डी ए भी स्कूल ने यू टी हाई स्कूल काझा को 16-14 से हराया।
4. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 15-02 से हराया।
=================
अंडर 16 वॉलीबॉल बालक वर्ग में :-
डी ए पी एस स्कूल सुदीन चौक ने जवाहर लाल नेहरू हाई स्कूल गुलाब बाग को 20-15 से हराकर चैंपियन बना।
=================
अंडर 16 बास्केटबॉल बालिका वर्ग में:-
1. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल ने डी ए भी स्कूल को 06-0 से हराया।
2. पूणिया एथलेटिक्स एकादमी ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल को 46-0 से हराया।
3. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने यू टी हाई स्कूल काझा को 12-02 से हराया।
4. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल को 26-02 से हराया।
=================
अंडर 16 बैडमिंटन बालक वर्ग में:-
1. दिव्य प्रकाश ने अनन राजा को 21-19, 21-08 से हराया।
2. देव राज ने विकास कुमार को 21-14,21-09 से हराया।
3. अभिज्ञान आनंद ने रौनक कुमार को 21-12,21-15 से हराया।
4. विनीत कुमार ने प्रियुष बरनवाल को 21-11,21-05 से हराया।
5. असलआन अहमद ने यश राज को 21-04, 21-07 से हराया।
6. हिमांशु कुमार ने तेजस शाह को 21-15,09-21,21-11 से हराया।
7. दीपक कुमार ने रवि कुमार 21-14,21-12 से हराया।
8. मो अफरुद्दीन आलम ने नरेंद्र गुप्ता को 21-07,21-05 से हराकर दुसरे चरण प्रवेश किया।
=================
अंडर 16 टेबल टेनिस बालिका वर्ग में:-
1.समीक्षा आंनद डी ए भी स्कूल ने आकृति कश्यप डी ए भी स्कूल को हरा कर चैंपियन बनीं।
अंडर 16 टेबल टेनिस बालक वर्ग में:-
शयामह केसरी विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने श्रेयस कुमार विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा को हराकर चैंपियन बना।
=================
कल दिनांक 09/10/2023 को खेले जाने वाले प्रतियोगिता: अंडर 16 बैडमिंटन बालक वर्ग में:-
1. आयुष कुमार बनाम सद्दाब आलम।
2. मोहम्मद शाहरुख नासिर बनाम आर्यन कुमार।
3. रितिक कुमार बनाम अहद एजाज।
4. भोऊ कुमार बनाम दुर्गेश कुमार।
5. सागर कुमार बनाम ईशु आनंद।
6. अभिषेक अमन बनाम अंस राज।
7. अभिषेक कुमार बनाम किशोर कुमार।
8. आशीष कुमार बनाम रवि कृष्णन।
9. गोलू बनाम आदर्श कुमार।
=================
अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला :-
1.डी ए भी स्कूल बनाम सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल के बीच।
=================
अंडर 16 बास्केटबॉल बालिका वर्ग में:-
1. डी ए भी स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी
2. सेंट पीटर्स इंग्लिश। मीडियम स्कूल बनाम यू टी हाई स्कूल काझा।
3. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल बनाम यू टी हाई स्कूल काझा।
4. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल बनाम सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल।
5. पूणिया एथलेटिक्स एकादमी बनाम यू टी हाई स्कूल काझा।
6. डी ए भी स्कूल बनाम यू टी हाई स्कूल काझा।
=================
मैच रेफरी:- मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, खुशी कुमारी, मो एजाज अहमद, अनुराधा सिंह, विक्की कुमार, पुनीत सिंह, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, स्वरूप कुमार दास, तोहिन, भावना कुमारी , रजनीश पाण्डेय, सैयद जब्बार हुसैन।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ डॉ ए के गुप्ता, श्रीमती स्वाति बैशंयत्री, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, नीलम अग्रवाल,पूर्व सचिव लाइन्स क्लब प्रमोद पंसारी, रविन्द्र कुमार साह, अमित लोहिया, सिस्टर बंदिता, आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी , रीना बाखला, अमित कुमार, माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा के निदेशक निकेश गिलमल, रितेश कुमार झा, चन्दन कुमार, ललित कुमार, रवि कुमार के साथ - साथ स्कूल के प्राचार्य, खेल शिक्षक एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के सदस्य हरिओम झा ने इस बात की जानकारी दी।