PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन, वालीबॉल, बास्केटबॉल एवं क्रिकेट खेल खेली जा रही है। सुबह-सुबह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग बैडमिंटन बास्केटबॉल वॉलीबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षक एवं उपस्थित सभी खेल प्रेमियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता समापन की और बढ़ रहा है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सभी खेलों के समापन समारोह को भव्य बनाया जा रहा है।
वहीं क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक स्कूल, क्लब, संस्थाओं की टीमें भाग ले रही हैं। केवल क्रिकेट के बालक एवं बालिका वर्ग में 71 क्लब ने अपना पंजीकरण कराया है। कुछ क्लब का पंजीकरण आधा अधूरा है इसलिए टाई सीट में अभी शामिल नहीं किया गया है। प्रथम मैच सुबह 10 बजे, दूसरा मैच दोपहर 1 बजे, तीसरा मैच शाम 4 बजे और चौथा मुकाबला शाम 7 बजे से जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला जा रहा है।
आज प्रेस-मीडिया इलेवन बनाम अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। प्रेस-मीडिया के कप्तान रवि प्रकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट खोकर 150 रन बनाए। जिसमें मो.शादाब ने 43 गेंदों में नाबाद 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि अधिवक्ता इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हैं मोनू , परितोष भारती, अख्तर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 151 रनों का पीछा करते हुए अधिवक्ता इलेवन महज़ 53 रनों पर आउट हो गई। जिसमें मो इरसाद आलम ने 20 रनों की पारी खेली। प्रेस-मीडिया इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा ने 3 विकेट, रीतेश और मुन्ना ने 2-2 विकेट लिये। बेहतरीन जीत पर प्रेस-मीडिया इलेवन को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन, विमल मुकेश, ब्रजेश भास्कर, जेएन झा, रितेश कुमार झा, अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, मनोज कुमार, मो इरसाद आलम, मो एजाज अहमद, रजनीश पाण्डेय, मो इतियक अहमद, निशांत कुमार सहाय, मनीष कुमार झा, जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज समेत पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ - साथ खिलाड़ियों के अभिभावक, खेल प्रेमी और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
आज के प्रतियोगिता के परिणाम :-
=================
बास्केटबॉल सेमीफाइनल मुकाबले बालक वर्ग में।
1. जे एन भी एल्यूमीनि ने विद्या विहार अवश्य विद्यालय परोरा को 42-14 से हराया।
2. पूर्णिया बास्केटबॉल क्लब ने पूर्णिया टाउन क्लब को 15-13 से हराया।
=================
वॉलीबॉल बालिका वर्ग में
क्वाटर फाइनल मुक़ाबला
1. ओमन स्पोर्ट्स क्लब ने पी सी ई को 15-03,15-07 हराया।
2. बेगूसराय ने +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 15-07,15-04 से हराया।
3. नालंदा ने डी ए भी एल्यूमीनि को 15-09,15-01 से हराया।
=================
वॉलीबॉल बालक वर्ग में।
क्वाटर फाइनल मुक़ाबला
1. पी सी ई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज ने बाईट केरियर स्कूल को 25-16,25-16 से हराया।
2. डी ए भी एल्यूमीनि ने मधुबनी मेसर्स को 25-15,25-14 से हराया।
3. रणभूमि स्टेडियम क्लब ने नेशनल यूथ क्लब को 25-15,25-18 से हराया।
=================
18/10/2022 को खेली जाने वाले प्रतियोगिता:-
बास्केटबॉल बालिका वर्ग में तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए टीम इलाइट बनाम एस आर डी ए भी सुबह 8:00 बजे से।
2. पूर्णिया टाउन क्लब बनाम विद्या विहार आवश्य विद्यालय परोरा के बालक वर्ग में तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए सुबह 9: 00 खेला जाएगा।
=================
वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला नालंदा बनाम टीम इलाइट एवं बेगूसराय बनाम ओमन स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा। वॉलीबॉल बालक वर्ग का अभी खेला जा रहा है। निर्णय आने पर क्लब का निर्धारण होगा।