ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022: वॉलीबॉल बालिका वर्ग में कन्या स्कूल ने PEC इंजीनियरिंग कॉलेज को हराया

1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Oct 2022 08:09:31 PM IST

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022: वॉलीबॉल बालिका वर्ग में कन्या स्कूल ने PEC इंजीनियरिंग कॉलेज को हराया

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम पूर्णिया में आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ साथ क्रिकेट प्रतियोगिता जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में बालक एवं बालिका वर्ग मुकाबले खेला गया। पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैडमिंटन बास्केटबॉल वॉलीबॉल खेल कर आज के मैच की शुरुआत की।


इस मौके पर क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि आज शाम 6 बजे से जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाएगी। प्रथम मैच अधिवक्ता इलेवन बनाम प्रेस मिडिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।


इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन, विमल मुकेश,ब्रजेश भास्कर, जेएन झा,रितेश कुमार झा, अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, मो इरसाद आलम,मो एजाज अहमद, रजनीश पाण्डेय, जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज समेत नोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ-साथ खिलाड़ियों के अभिभावक, खेल प्रेमी और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।


प्रतियोगिता मैच परिणाम:-

================

बैडमिंटन बालिका वर्ग में

16 वर्ष से अधिक

1. सलोनी कुमारी ने स्वीटी कुमारी को हराया।

वालीबॉल बालिका वर्ग में

1. +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ने पी ई सी पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज को 15-07,15-08 से हराया।

2. डी ए भी एल्यूमीनि ने 15-11,15-10 से वेमून स्पोर्ट्स को हराया।

=================

वॉलीबॉल बालक वर्ग में

1. रणभूमि स्टेडियम ने पी सी ई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज को 25-14 से हराया।

=================

बास्केटबॉल बालिका वर्ग में

सेमीफाइनल मुकाबले 

1.  वूमेन स्पोर्ट्स क्लब ने एस आर डी ए भी को 18-00 से हराया।

2. जे एन भी ने टीम इलाइट को 15-00 से हराया।

===============

बैडमिंटन बालिका वर्ग में

16 वर्ष से अधिक में

1. विक्की कुमार एवं गव शारदा ने शनीफ राज और रामविलास को हराया।

================