Bihar Police: बिहार पुलिस की दबंगई, दुकानदार को दी धमकी, मामला CCTV में कैद Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू
1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Oct 2022 08:09:31 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम पूर्णिया में आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ साथ क्रिकेट प्रतियोगिता जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में बालक एवं बालिका वर्ग मुकाबले खेला गया। पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैडमिंटन बास्केटबॉल वॉलीबॉल खेल कर आज के मैच की शुरुआत की।
इस मौके पर क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि आज शाम 6 बजे से जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाएगी। प्रथम मैच अधिवक्ता इलेवन बनाम प्रेस मिडिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।
इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन, विमल मुकेश,ब्रजेश भास्कर, जेएन झा,रितेश कुमार झा, अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, मो इरसाद आलम,मो एजाज अहमद, रजनीश पाण्डेय, जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज समेत नोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ-साथ खिलाड़ियों के अभिभावक, खेल प्रेमी और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
प्रतियोगिता मैच परिणाम:-
================
बैडमिंटन बालिका वर्ग में
16 वर्ष से अधिक
1. सलोनी कुमारी ने स्वीटी कुमारी को हराया।
वालीबॉल बालिका वर्ग में
1. +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ने पी ई सी पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज को 15-07,15-08 से हराया।
2. डी ए भी एल्यूमीनि ने 15-11,15-10 से वेमून स्पोर्ट्स को हराया।
=================
वॉलीबॉल बालक वर्ग में
1. रणभूमि स्टेडियम ने पी सी ई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज को 25-14 से हराया।
=================
बास्केटबॉल बालिका वर्ग में
सेमीफाइनल मुकाबले
1. वूमेन स्पोर्ट्स क्लब ने एस आर डी ए भी को 18-00 से हराया।
2. जे एन भी ने टीम इलाइट को 15-00 से हराया।
===============
बैडमिंटन बालिका वर्ग में
16 वर्ष से अधिक में
1. विक्की कुमार एवं गव शारदा ने शनीफ राज और रामविलास को हराया।
================