पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022: सामाजिक कार्यकर्ता इलेवन ने आकाशवाणी इलेवन को 34 रनों से हराया

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022: सामाजिक कार्यकर्ता इलेवन ने आकाशवाणी इलेवन को 34 रनों से हराया

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम में आयोजित बैडमिंटन,बास्केटबॉल वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में और क्रिकेट प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता इलेवन बनाम आकाशवाणी इलेवन के बीच खेला गया। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खिलाड़ियों में उत्साह देखने लायक है हर क्लबों को अपने मैचों का इंतजार हैं। पूर्णिया और बिहार के लिए गौरव की बात है।


सामाजिक कार्यकर्ता इलेवन के कप्तान राणा प्रताप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन बनाए। जिसमें कप्तान राणा प्रताप सिंह ने धमाकेदार 19 रन का योगदान दिया। वहीं आकाशवाणी इलेवन की ओर से ज्ञानेश्वर कुमार, आनंद, हरिचंद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 105 रनों का पीछा करते हुए आकाशवाणी इलेवन ने 12 ओवर 9 विकेट खोकर 70 रन बनाए। राजीव रंजन 3 विकेट, आशीष ने 2 विकेट प्राप्त किया। सामाजिक कार्यकर्ता इलेवन ने यह मैच 34 रनों से हरा कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।


1. स्टार इलेवन ने टेन स्टार 33 रन से हराया।

2. जोडन ने फायर इलेवन को 68 रनों से हराया।

3. मां काली ने ठाकुरबाड़ी को 51 रनों से हराया।


क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर की टाई सीट के लिए दिनांक 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे ड्रा कर अगले दौर की मैच शुरू कर दी जाएगी। वहीं 23 अक्टूबर को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा। सभी खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम में आयोजित की जाएगी। बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में फ़ाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।


पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन ,विमल मुकेश,ब्रजेश भास्कर, जे एन झा,रितेश कुमार झा , अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, राधव ठाकुर, विमल मुकेश, सुजीत कुमार सिंह, मो इश्तियाक अहमद, मनोज कुमार, मो इरसाद आलम,मो एजाज अहमद , रजनीश पाण्डेय, मो इतियक अहमद, निशांत कुमार सहाय, मनीष कुमार झा,जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज समेत पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ-साथ खिलाड़ियों के अभिभावक, खेल प्रेमी और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।